राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Rally Against Agnipath : अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

सीएम गहलोत ने इस स्कीम को जल्दबाजी में लाई गई योजना करार (Congress Tiranga Rally In Jaipur) दिया. उन्होंने सवाल किया जब देश के कई रिटायर्ड अफसर इसके खिलाफ बोल रहे हैं तो ये भला देश के लिए अच्छा कैसे हो सकता है? उन्होंने केन्द्र से इसे वापस लेने की अपील (CM Against Agnipath Scheme) की.

Congress Rally Against Agnipath
सीएम और प्रदेशाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

By

Published : Jun 19, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 6:14 PM IST

जयपुर. सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का सियासी विरोध तेज हो गया है. रविवार को जयपुर में कांग्रेस ने इस योजना को देश और युवाओं के खिलाफ बताते हुए तिरंगा यात्रा निकाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस रैली (Congress Tiranga Rally In Jaipur) को अमर जवान ज्योति से तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान गहलोत और डोटासरा ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध किया और सरकार से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तिरंगा रैली को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा (CM Against Agnipath Scheme) कि इस योजना से देश के नौजवानों में आक्रोश है और प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को युवाओं की भावनाओं को समझना चाहिए. उन्हें जल्द से जल्द इसे वापस लेना चाहिए. सीएम ने इसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया. कहा- केंद्र सरकार ने जिस जल्दबाजी में यह फैसला किया है उससे पूरे देश में युवा वर्ग आक्रोश में है और देश की जनता ही नहीं बल्कि सेना से रिटायर्ड फौजियों ने भी इस योजना को अस्वीकार कर दिया है. मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार देश हित में इस योजना को वापस ले लेना चाहिए.

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली...

पढ़ें-Gehlot Cabinet Meeting: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पास...कहा- मोदी सरकार इसे वापस ले

मांगनी पड़ेगी माफी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सेना में संविदा के तहत भर्ती करने का निर्णय देश के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले किसान पुत्रों के साथ धोखा किया. मोदी सरकार सभी वर्गों के खिलाफ है और केवल पूंजीपतियों के साथ हैं. डोटासरा ने कहां की कांग्रेस पार्टी देश के इन सभी युवाओं के साथ खड़ी है. प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री को केंद्रीय कृषि कानून की तरह ही इस योजना को भी वापस लेना ही पड़ेगा और जनता से माफी भी मांगनी पड़ेगी. डोटासरा ने कहा कि अब देश की जनता के बीच केंद्र की मोदी सरकार का पर्दाफाश हो चुका है कि ये सरकार देश के किसी भी वर्ग के साथ नहीं है.

अग्निपथ के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मंत्री विधायक और सैकड़ों नेता:अमर जवान ज्योति से शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा स्टेचू सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ होते हुए पीसीसी तक पहुंची. वहीं इसका समापन हुआ. तिरंगा वाहन रैली में गहलोत सरकार के कई मंत्री और कांग्रेस से जुड़े कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. तिरंगा रैली में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक रफीक खान,अमीन कागजी, कृष्णा पूनिया, पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, और महापौर मुनेश गुर्जर और वरिष्ठ नेता मनोज दुग्गल सहित कई नेता कार्यकर्ताओं संग विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 19, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details