राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP के भ्रष्टाचार रूपी ट्रक के पहियों की हवा निकालने का काम करेगी कांग्रेस: दीपेंद्र हुड्डा

राज्यसभा चुनाव का गुरुवार को अंतिम दिन है, शुक्रवार को इसके लिए 3 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसके लिए कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता भी राजस्थान पहुंच चुके हैं. इस बीच कांग्रेस पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस विधायक भाजपा के भ्रष्टाचार रूपी ट्रक के चारों पहियों की हवा निकालने का काम करेंगे.

jaipur news, जयपुर समाचार
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Jun 18, 2020, 8:42 PM IST

जयपुर.राजस्थान में राज्यसभा के रण का गुरुवार को अंतिम दिन है. शुक्रवार को प्रदेश में 3 राज्यसभा सीट पर मतदान होना है और जिस तरीके से खरीद-फरोख्त के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला राजस्थान की सियासत में बीते 10 दिन से चल रहा है, उसका पटाक्षेप भी मतदान के बाद हो जाएगा.

इसके लिए कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता भी राजस्थान पहुंच चुके हैं. क्योंकि, चुनाव में इस बार एक प्रत्याशी राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल है. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व की भी इन चुनावों में खासी नजर है. इन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर दीपेंद्र हुड्डा गुरुवार को जयपुर पहुंच गए हैं. वहीं, रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंह देव पहले से जयपुर के रिसोर्ट में मौजूद हैं.

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस पर्यवेक्षक एवं हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और आलाकमान की तरफ से जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वे प्रदेश में आए है. कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी बड़ी जीत की ओर बढ़ेंगे. साथ ही कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार रूपी ट्रक के चारों पहियों की हवा निकालने का काम कांग्रेस के विधायक करेंगे और शानदार जीत हासिल करेंगे.

पढ़ें- जयपुरः छोटे बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा गर्मी का असर, जेके लोन अस्पताल में बढ़ने लगे मामले

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुझे विशेष जिम्मेदारी दी गई थी कि प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों और नेताओं के साथ चर्चा करके चुनाव की अच्छी तैयारी की जाएगी. एक शानदार और मजबूत जीत कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को मिलेगी. कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी जीतकर राज्यसभा जरूर पहुंचेंगे. इस चुनाव में कांग्रेस के विधायक चट्टान की तरह एक होकर मजबूती के साथ खड़े है.

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को निर्दलीय और अन्य दलों ने भी समर्थन दिया है. भाजपा ने पूरे देश में नकारात्मक राजनीति बनाए रखी है. लेकिन राजस्थान के विधायकों ने उस भ्रष्टाचारी नीति को नकार दिया और तो और इस चुनाव के बाद देश की जनता में भी अच्छा मैसेज आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details