राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहरी सरकार बनाने में कांग्रेस हुई कामयाब, कांग्रेस के जीते हुए सभी प्रत्याशी की 26 नवंबर तक बाड़ाबंदी - Rajasthan Municipal Election News

निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को मात देने में कामयाब हुई हो, लेकिन जहां बोर्ड बन सकता है वहां के जीते हुए प्रत्याशियों को अभी बाड़ेबंदी से राहत नहीं मिलेगी. कांग्रेस से जीते हुए सभी प्रत्याशी प्रशिक्षण शिविर और चर्चा के नाम पर 26 नवंबर तक एक साथ रखे जाएंगे.

राजस्थान कांग्रेस के प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी ,Fencing of Rajasthan Congress candidates

By

Published : Nov 19, 2019, 4:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हुए 49 निकाय, निगम और पालिकाओं के चुनाव में कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और करीब 30 निगम, पालिका और निकाय में कांग्रेस सीधे तौर पर अपना बोर्ड बनाने के दावे कर रही है. जबकि 23 जगह पर उसे पूरा बहुमत मिला है. वहीं, कांग्रेस का जहां बोर्ड बन सकता है वहां के जीते हुए सभी प्रत्याशी को अभी बाड़ेबंदी से राहत नहीं मिलेगी. सभी प्रत्याशियों को 26 नवंबर तक एक साथ रखा जाएगा.

कांग्रेस के जीते हुए सभी प्रत्याशी की 26 नवंबर तक बाड़ाबंदी

जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद भी कांग्रेस के बोर्ड बनने वाली सीटों के जीते हुए प्रत्याशी बाड़ेबंदी में रहेंगे. सभी जीते हुए प्रत्याशियों को कांग्रेस 26 नवंबर जब तक की बोर्ड का सभापति, अध्यक्ष या महापौर नहीं चुन लिया जाता है तब तक एक साथ रखेगी. वहीं, इसके लिए प्रभारी मंत्रियों, संगठन पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और संबंधित विधायकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. अब यह सभी स्थानीय जीते हुए प्रत्याशियों के साथ मिलकर जीत की रणनीति बनाएंगे.

पढ़ें- कांग्रेस में बाड़ेबंदी की परंपरा नहींं, प्रत्याशियों के समन्वय को लेकर हो रही मीटिंगः मकबूल मंडेलिया

लेकिन, एक बात साफ है कि बीते 3 दिन से बाड़ेबंदी में रह रहे प्रत्याशियों को अब जीत के बाद भी बाड़ेबंदी से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, जब तक बोर्ड नहीं बन जाता है इन सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में रहना होगा. हालांकि, महिला प्रत्याशियों के साथ उनके परिजनों को रहने की छूट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details