राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस ERCP से पूर्वी तो चिंतन शिविर से दक्षिणी राजस्थान पर साध रही दोहरा निशाना...54 सीटों के लिए बिठा रही जमीनी गणित - 54 सीटों के लिए बिठा रही जमीनी गणित

राजस्थान का विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है, लेकिन राज्य की सियासी जमीन पर कांग्रेस और भाजपा ने राजनीतिक फिल्डिंग मनमाफिक जमाना शुरू कर दिया है. दोनों ही दलों के लिए पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान खासा महत्व रखता है. यही वजह है कि कांग्रेस जहां (Rajasthan Congress Politics) दोनों क्षेत्रों पर फोकस करते हुए गढ़ बचाने में लगी है तो भाजपा हाथ से फिसली सीटों को दोबारा झोली में लगाने के लिए राजनीतिक जोर लगा रही है.

Rajasthan Congress Politics
राजस्थान में कांग्रेस की रणनीति

By

Published : Apr 21, 2022, 4:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भले ही विधानसभा चुनाव में करीब डेढ़ साल से ज्यादा का समय शेष है. लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस हो या फिर विपक्षी पार्टी भाजपा, दोनों सियासी जमीन पर मनमाफिक पासा फेंकने में लगी हैं. दोनों ही पार्टियां किसी भी हाल में एक दूसरे से कमजोर नहीं दिखना चाहती हैं. कांग्रेस जहां अपने गढ़ को बचाते हुए (Congress Strategy for Mission 2023) सरकार को रिपीट करने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटी है तो वहीं भाजपा पिछले चुनाव में हाथ से निकल चुकी सीटों पर दोबारा कब्जा जमाने के लिए सियासी फिल्डिंग सजा रही है.

दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से को अपना केंद्र बनाया है. पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में आने वाले 10 जिलों कि 54 विधानसभा सीटों पर दोनों ही पार्टियों ने अभी से पैर जमाना शुरू कर दिया है. इन 54 सीटों में से जहां कांग्रेस के पास अभी 34 विधायक हैं तो भाजपा के पास 12 विधायक हैं. कांग्रेस पूर्वी राजस्थान में तो अपना घर बचाना चाहती है, वहीं दक्षिणी राजस्थान में वह अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहती है. यही कारण है कि जब पूर्वी राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा हुआ और उसके बाद करौली में हुई हिंसा से भाजपा ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताने का प्रयास किया तो कांग्रेस पार्टी ने भी ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया. लेकिन इस मुद्दे के जरिए कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान की जनता को पानी देने में राजनीति करने का भी आरोप भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर लगा दिया.

मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा...

पूर्वी राजस्थान के बाद अब जब दक्षिणी राजस्थान में देश के गृह मंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में कांग्रेस भी उदयपुर में अपना चिंतन शिविर 13, 14 और 15 मई को करने जा रही है, जिससे न केवल उदयपुर बल्कि गुजरात के विधानसभा चुनाव पर भी असर पड़ सके. क्योंकि उदयपुर में प्रस्तावित चिंतन शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी के अगले अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगाने का प्रस्ताव आ सकता है. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रणनीति भी आधिकारिक तौर पर उदयपुर से ही लागू होगी. कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि इस कदम से नई ऊर्जा का संचार होगा.

पढ़ें :राजस्थान के नेताओं के दिल्ली दौरे तेज, चुनावी सुगबुगाहट के बीच सिंहासन की फिक्र...कांग्रेस-बीजेपी में चेहरा सबसे बड़ी चुनौती

ये हालात हैं अभी पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में :

  • पूर्वी-दक्षिणी राजस्थान के 10 जिलों में 54 विधानसभा सीटें हैं.
  • 34 सीटों पर कांग्रेस जीती है.
  • 12 सीटों पर भाजपा ने मारी बाजी.
  • 5 सीटों पर निर्दलीयों ने किया कब्जा.
  • 2 सीटें डूंगरपुर में बीटीपी के खाते में गई.
  • 1 सीट भरतपुर में आरएलडी ने जीती.

54 में से 29 सीट एससी एसटी के लिए, कांग्रेस की है नजरः दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में आने वाली 54 विधानसभा में से 29 विधानसभा सीटें तो एससी-एसटी के लिए रिजर्व हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी लगातार एससी-एसटी के लिए विकास योजनाओं की घोषणा कर रही है. कांग्रेस सरकार में एससी-एसटी और ट्राइवल क्षेत्र के विकास के लिए (BJP Congress Eye on Dalit Tribal Belt) विधानसभा में अलग से बिल पास कराकर तय राशि विशेष रूप से इसी क्षेत्र में खर्च करने का प्रावधान कराया गया है. शिक्षा के विकास के लिए आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं. विद्यालयों के नाम इनके लोकदेवता के नाम पर रखे जा रहे हैं.

कांग्रेस की पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के लिए यह गणित :

  • आजादी की गौरव यात्रा के स्वागत के दौरान रतनपुर बॉर्डर पर बड़ी सभा की. मुख्यमंत्री, अध्यक्ष, प्रदेशप्रभारी मौजूद रहे.
  • पूर्वी राजस्थान के ईआरसीपी प्रोजेक्ट केन्द्र की ओर से रोके जाने को प्रचारित किया जा रहा.
  • ईआरसीपी को लेकर पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में धरने-प्रदर्शन किए.
  • एआईसीसी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आगामी 13, 14 और 15 मई से उदयपुर में प्रस्तावित बताया जा रहा है.
  • जिलों में पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन किए जा रहे हैं.

पीके की एंट्री के साथ ही गुजरात पर भी फोकसः 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी के करीब 700 दिग्गज नेता एक जगह एकत्रित होंगे. इस चिंतन शिविर के जरिए राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. वहीं, इसी चिंतन शिविर से माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर भी आधिकारिक रूप से अपना काम शुरू कर देंगे. उदयपुर में प्रस्तावित इस चिंतन शिविर से जहां कांग्रेस पार्टी की दक्षिणी राजस्थान की सियासी जमीन तैयार होगी.

पढ़ें :Politics Over ERCP Project: कांग्रेस को जनता का ख्याल या पुराने हिसाब को चुकाने का है सवाल!

वहीं, चिंतन शिविर के जरिए कांग्रेस का फोकस राजस्थान के साथ गुजरात पर भी है. राजस्थान बॉर्डर से गुजरात के साबरकांठा और बनासकांठा भी जुड़े हैं. यहां भाजपा ज्यादा मजबूत स्थिति में नहीं है. गुजरात में करीब छह माह बाद (Congress Chintan Shivir in Southern Rajasthan) विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सियासी रणनीति को तैयार करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details