राजस्थान

rajasthan

डोटासरा की फिसली जुबान, बोले- हमारा झगड़ा हिन्दू और हिंदुत्ववादी से

By

Published : Apr 8, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 1:41 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की आज जुबान फिसली (Dotasra slip Of Tongue). ऐसी की इस लपेटे में सांसद राहुल गांधी (Dotasra on Rahul Gandhi ) भी आ गए. दरअसल उन्होंने करौली हिंसा पर बोलते हुए हिन्दू और हिन्दुत्वादी को लेकर अपनी राय जाहिर की और कुछ का कुछ बोल गए.

Dotasra slip Of Tongue
और डोटासरा की फिसली जुबान

जयपुर. राजस्थान में एक और करौली हिंसा के मामले में राजनीति तेज है. पक्ष विपक्ष अपनी तरह से खुद को एक दूसरे से बीस साबित करने की जुगत में है. भाजपा खुद को हिन्दुओं का खैरख्वाह बता रही है तो सत्ताधारी कांग्रेस अपनी छवि को क्लीन करने में जुटी है. प्रदेश सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा और रामनवमी में रामायण के पाठ सभी मंदिरों पर करवाने का फैसला लिया गया है. ये फैसला जिस तेजी में लिया गया है उसी तेजी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मुद्दे से चूक गए और जो कहना चाह रहे थे वो न कह (Dotasra slip Of Tongue), कुछ और ही कह बैठे. उनकी इस कोशिश में सांसद राहुल गांधी (Dotasra on Rahul Gandhi ) भी लपेटे में आ गए.

राजधानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवस्थान विभाग और रामायण पाठ को लेकर सवाल दागा गया. इसके बैकग्राउंड में करौली हिंसा का मुद्दा भी था. इसी सवाल का जवाब देने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसली. डोटासरा ने कहा- जैसे राहुल गांधी कहते हैं हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादी के खिलाफ है. बस राहुल गांधी और हिन्दुत्वादी के खिलाफ वाले शब्द ही चर्चा का सबब बन गए. डोटासरा ने इससे पहले कहा- हम 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली और सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी हैं. कांग्रेस का मानना है कि देश का जो भी व्यक्ति जिस धर्म को मानता है वह उसे माने और अपना काम करें.

और डोटासरा की फिसली जुबान

पढ़ें- उंगली हिलाने से काम नहीं चलेगा...भड़के डोटासरा बोले- डरो मत, मोदी नहीं मारेंगे इनकम टैक्स का छापा

और फिर भूल सुधार: जुबान से बात निकालने के तुरंत बाद शायद उन्हें एहसास भी हुआ और इसके आगे उन्होंने बात संभालते हुए ये कहा कि हम सब धर्मों को मानने वाले लोग हैं. झूठ और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं. डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ और नफरत फैलाकर विद्वेष पैदा करती है और एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने कभी ऐसा नहीं किया.

बता दें कि जयपुर में कांग्रेस पार्टी की महंगाई हटाओ महारैली हुई थी. जिसमें राहुल गांधी ने यह कहा कि देश में दो शब्दों की टक्कर है. एक शब्द हिंदू और एक हिंदुत्ववादी. मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं. महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मैंने आपको ये भाषण क्यों दिया? क्योंकि आप सब हिंदू हो, हिंदुत्ववादी नहीं. ये देश हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं और आज अगर इस देश में महंगाई है, दर्द है, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है. जबकि आज राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा कि जब जुबान फिसली तो उन्होंने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए हिंदुत्व वादियों के साथ ही झगड़ा हिंदुओं के साथ भी बता दिया.

Last Updated : Apr 8, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details