जयपुर. राजस्थान में 3 सीटों पर सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में 17 अप्रैल को मतदान होने हैं. इन सीटों पर प्रचार अब अपने पूरे परवान पर है, लेकिन इन सीटों पर चुनाव प्रचार में जिस तरीके से राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना पूरा ध्यान सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर लगा दिया है. उससे प्रदेश में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कारण है कि गोविंद डोटासरा ने अपने आपको सुजानगढ़ तक सीमित कर लिया है.
इन तीनों चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ही होगी, क्योंकि वह संगठन के अध्यक्ष हैं और उनकी जिम्मेदारी तीनों सीटों पर चुनाव जिताने की होगी. इन चुनाव में हार जीत गोविंद डोटासरा की साख को लेकर भी महत्वपूर्ण होंगे, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का अपने आप को सुजानगढ़ सीट तक सीमित कर लेना किसी के गले नहीं उतर रहा है.
अब तक 3 विधानसभा सीटों पर चल रहे चुनाव में गोविंद डोटासरा सोमवार को चौथी बार चुनाव प्रचार के लिए सुजानगढ़ दौरे पर हैं, लेकिन बाकी 2 सीटों पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा केवल नामांकन दाखिल करने वाले दिन ही नामांकन रैली में शामिल हुए थे. उसके बाद से अब तक डोटासरा एक बार भी सहाड़ा या राजसमंद विधानसभा पर चुनाव प्रचार करने नहीं गए. सहाड़ा विधानसभा में तो भाजपा ने जाट प्रत्याशी मैदान में उतारा है और वहां जाट मतदाता चुनाव में हार जीत तय करेंगे. ऐसे में गोविंद डोटासरा की भूमिका सहाड़ा के चुनाव में महत्वपूर्ण हो सकती थी, लेकिन अपने सजातीय मतदाताओं के बीच भी गोविंद डोटासरा का नहीं पहुंचना सवाल खड़े कर रहा है.