जयपुर. पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price Hike) में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की ओर से शुक्रवार को हल्ला बोल अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में महंगाई और पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार (Central Government) पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया गया.
पढ़ें:अनसुने किस्से : जब राजेश पायलट ने दिखाए थे बागी तेवर, सकते में आ गई थी पूरी कांग्रेस
सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress State President Govind Singh Dotasara) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ. करीब एक घंटे चले इस प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्रियों से लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो वायदा जनता से किया, उस वायदे को भूल आज देश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है.
पेट्रोलियम कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि और खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. आमजन पहले ही कोरोना संकट से जूझ रहा है, तो वहीं बढ़ती महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर है और ऐसे में वर्चुअल तरीके से यह विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों को आम जनता तक पहुंचाएंगे. कोरोना संक्रमण का दौर खत्म होने पर प्रदेश भर में कांग्रेस विशेष अभियान के जरिए मैं गाय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा.