राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निकाय चुनावः कांग्रेस ने शुरू किया सिंबल देने का काम, कल शाम तक ही दाखिल कर सकेंगे नामांकन - Jaipur News

राजस्थान में होने वाले 49 निकाय और निगमों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर को तीन बजे थम जाएगी. जिसके चलते कांग्रेस ने अब प्रत्याशियों को सिंबल देने का काम शुरू कर दिया है. वहीं, जिन सीटों पर एक से ज्यादा प्रत्याशी हैं और विवाद की स्थिति है वहां पर सिंबल अंतिम समय तक दिए जाएंगे.

निकाय चुनाव के लिए सिंबल देना शुरु, Symbol for body election started

By

Published : Nov 4, 2019, 5:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाले 49 निकाय और निगमों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार 5 नवंबर तक चलेगी. साथ ही नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय 5 नवंबर को 3:00 बजे तक है. जिसके चलते अब कांग्रेस पार्टी की ओर से सिंबल देने का काम शुरू हो गया है.

5 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन

सिंबल लेकर प्रभारी अपने क्षेत्र में पहुंच भी गए हैं जो सोमवार से सिंबल वितरण का काम शुरू कर देंगे. हालांकि, जिन सीटों पर एक से ज्यादा प्रत्याशी है और विवाद की स्थिति है. वहां पर सिंबल अंतिम समय तक दिए जाएंगे. जिसके चलते प्रत्याशियों ने नामांकन भरने शुरू भी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पूनिया Facebook live के जरिए हुए रूबरू, कहा- सभी विचारधाराओं के व्यक्तियों का स्वागत, लेकिन चुनाव में प्राथमिकता पर रहेंगे पार्टी कार्यकर्ता

वहीं, इस बार प्रत्याशियों के भरे जाने वाले फार्म में केवल टॉयलेट ही नहीं बल्कि सूची में टॉयलेट होने का शपथ पत्र भरकर देना होगा. इसके अनुसार टॉयलेट 3 दीवारों और छत वाला होना चाहिए जिसमें वाटर शेड की भी व्यवस्थान हो. साथ ही प्रत्याशियों को यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उनके साथ उनका पूरा परिवार भी टॉयलेट का इस्तेमाल करता है और खुले शौच से दूर रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details