जयपुर.किसान आंदोलन के समर्थन में और राजस्थान विधानसभा से पास हुए किसान हितैषी चार बिलों को पास करवाने के लिए राजभवन पर दबाव बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस की ओर से एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में 'किसान बचाओ भारत बचाओ' आंदोलन शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाएंगे. केंद्र सरकार की कृषि अध्यादेश की खामियों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे.
कांग्रेस पार्टी के 5 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम को किसान बचाओ भारत बचाओ आंदोलन नाम दिया गया है. इसमें सप्ताह भर तक कांग्रेस के नेता अलग-अलग दिन अलग-अलग क्षेत्र में जाकर आम लोगों में किसानों के लिए लाए गए केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ अलख जगाने का काम करेंगे.