श्रीडूंगरगढ़/मातृकुण्डिया. केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं. वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी सियासत तेज कर दी है. शनिवार को किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस ने प्रदेश की 4 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार का आगाज किया.
किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस ने उपचुनाव का किया शंखनाद पढ़ें- किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस ने उपचुनाव का किया शंखनाद, CM गहलोत ने कहा- आज बोलने की आजादी नहीं
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार को एक ही हेलिकॉप्टर में बैठकर किसान सम्मेलन को संबोधित करने बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ और चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया पहुंचे. विधानसभा चुनाव के बाद ये पहली बार है जब दोनों दिग्गज नेताओं ने एक साथ रैली किया.
कांग्रेस ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखकर बीकानेर और चूरू जिले के सीमावर्ती गांव धनेरू में किसान सम्मेलन का आयोजन किया. सुजानगढ़ से सटे सीमावर्ती गांव में आयोजित किसान सम्मेलन पूरी तरह से कांग्रेस के उपचुनाव प्रचार को लेकर रहा. सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया.
गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह रूप पहले कभी नहीं देखा गया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध और प्रदर्शन का अधिकार होता है और हर किसी को अपनी बात कहने का मौका भी मिलता है, लेकिन अब हालात बदल गए हैं और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.
किसानों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है: गहलोत
गहलोत ने कहा कि जिस तरह से किसानों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है, वह पूरा देश देख रहा है. किसानों की पीड़ा का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि केवल कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह का कानून लाया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को साथ देने की बात भी कही. साथ ही प्रदेश में कोरोना काल में विपरीत हालातों के बावजूद भी किए काम को गिनाया.
कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी: माकन
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने अपने संबोधन में कहा कि केवल अपने कॉरपोरेट्स मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानून लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि इन सबके बाद भी कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी और हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी रहेगी.
एक हेलिकॉप्टर पर सीएम गहलोत और सचिन पायलट पढ़ें- किसान सम्मेलन में CM गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार जिद से नहीं चलती है, लोगों की बात सुननी पड़ती है
किसानों का हित केवल कांग्रेस पार्टी ही सोच सकती है: पायलट
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि किसानों के हित के लिए केवल कांग्रेस पार्टी ही सोच सकती है. उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ देने की भी मंच से अपील की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने लोगों को कई तरह के आश्वासन दिए, लेकिन अब लोगों को ठगा जा रहा है.
मोदी सरकार किसानों को परेशान कर रही है: डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि ना तो बेरोजगारों को रोजगार मिला और ना ही किसानों की लिए कोई कदम उठाया बल्कि किसानों को परेशान किया जा रहा है. सम्मेलन के दौरान स्थानीय नेताओं ने भी अपने संबोधन में पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल के पुत्र मनोज को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित करने की बात कहते हुए मनोज मेघवाल का साथ देने की बात कही.
पढ़ें- कांग्रेस का किसान सम्मेलन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- आज बोलने की आजादी नहीं
दरअसल, आचार संहिता लगने की आहट से पहले ही कांग्रेस ने सुजानगढ़ को फोकस रखते हुए किसान सम्मेलन का आयोजन किया. सुजानगढ़ की सीमा से ठीक पहले डूंगरगढ़ विधानसभा में इस सम्मेलन को आयोजित किया और पूरी तरह से आयोजन उपचुनाव पर ही केंद्रित नजर आया.
मातृकुण्डिया किसान सम्मेलन, CM गहलोत ने मोदी पर साधा निशाना
चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुण्डिया में शनिवार को कांग्रेस की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने देश को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा आंदोलन कभी नहीं हुआ है. आंदोलन को लेकर पूरी दुनिया भर्त्सना कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जिद से नहीं चलती है, लोगों की बात सुननी पड़ती है.
कांग्रेस आम जनता की पार्टी है: गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आम जनता की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी लोगों को धर्म और जाति के आधार पर नहीं बांटती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान की गई है. उन्होंने मातृकुण्डिया बांध का पानी ज्यादा से ज्यादा वहां के क्षेत्र को दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की.
केंद्र सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाह रही है: पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि किसान देश के रीढ़ की हड्डी है और इसपर केंद्र की मोदी सरकार प्रहार कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मंडियों पर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाह रही है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की जगह उनको सड़क पर लेकर आ गई है. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की.