जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस के भीतर का असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधायकों की नाराजगी और जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की मुखालफत के वाकये एक के बाद एक सामने आने के बाद अब संगठन से एक और नेता ने सरकार के मंत्री को घेरा है.
कांग्रेस प्रवक्ता बोले- मुख्यमंत्री अकेले क्या करें ? जनता और विधायक मंत्रियों से त्रस्त...जानिए पूरा मामला - जनता और विधायक मंत्रियों से त्रस्त
कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से अपनी ही सरकार के मंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को टैग कर (Congress spokesperson targets energy minister) लिखा है कि 'जनता को झटके एवं अधिकारी जश्न में, प्रदेश आपकी 'भंवर सिंह भाटी ' तरफ देख रहा है! वैसे भी विधायक एवं जनता मंत्रियों से त्रस्त है, CM अकेले क्या करें?'
कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने अपने टि्वटर हैंडल पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को टैग करते हुए लिखा है कि प्रदेश में विधायक के बाद जनता भी मंत्रियों से त्रस्त है और आपको इस सिलसिले में सोचना (Congress spokesperson targets energy minister) चाहिए. किसी भी राजनीतिक दल में प्रवक्ता संगठन का मुखौटा होता है. ऐसे में प्रदेश प्रवक्ता की तरफ से ऊर्जा मंत्री पर अंगुली उठाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि जनता को झटके एवं अधिकारी जश्न में, प्रदेश आपकी 'भंवर सिंह भाटी ' तरफ देख रहा है! वैसे भी विधायक एवं जनता मंत्रियों से त्रस्त है, CM अकेले क्या करें?' यह वीडियो अब सुर्खियां में है.