जयपुर.गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. शहीदों की शहादत पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
इस मामले पर गुरुवार को कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सैनिकों की शहादत से देश के 130 करोड़ लोगों में अत्यंत पीड़ा है, आक्रोश है और गुस्सा भी हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने यह एक अक्षम्य अपराध किया है. चीनी सैनिकों ने राइफल की संगीनों (बेयोनेट) से, लोहे की रॉड से, कटीली बाढ़ वाली लाठियों, डंडे और अन्य हथियारों से जानबूझकर हमारे जांबाज सैन्य अधिकारियों और सैनिकों पर हमला किया. जिस निर्ममता पूर्वक देश के वीर जवानों को शहीद किया गया है, उससे देश के लोगों में गुस्सा हैं. इसके साथ ही इस बात का भी आक्रोश है कि सैनिकों को चीन से निहत्थे लोहा लेने के लिए क्यों और किसने बाध्य किया था.
पढ़ेंः भारत, चीन की सेनाओं के बीच मेजर जनरल स्तरीय वार्ता बेनतीजा
इसके साथ ही उन्होंने 5 सवाल भी रखते हुए कहा कि हमारे जांबाज सैन्य अधिकारी सैनिकों को दुश्मन के पास निहत्थे भेजा गया, उसमें किस हुक्मरान ने सैन्य अधिकारियों को यह आदेश दिया था. जब हमारे सैन्य अधिकारियों को बिना हथियार के भेजा जा रहा था तो आर्मी प्रोटोकॉल के अनुरूप उनकी सुरक्षा के लिए हथियारबंद बैकअप क्यों उपलब्ध नहीं करवाई गई, उसे भेजा क्यों नहीं गया. चीन के इन खतरनाक मंसूबों का सरकार को पहले से क्यों नहीं पता था और सरकार की इंटेलिजेंस फेल क्यों रही, कि वह चीन की मंशा को समझने में इतनी बड़ी भूल कर गए.