राजस्थान

rajasthan

Special : कांग्रेस ने Social Media को बनाया जुड़ाव का नया 'हथियार', स्पीक अप कैंपेन से मिल रही धार

By

Published : Dec 3, 2020, 5:53 PM IST

कोरोना काल में जनता से दूरी बनी तो कांग्रेस पार्टी ने जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया को अपना नया हथियार बना लिया. लॉकडाउन के बाद से अब तक कांग्रेस की ओर से 10 से ज्यादा 'स्पीक अप' कैंपेन चलाए गए. इस कैंपेन के जरिए कांग्रेस के आईटी सेल ने प्रमुख मुद्दे उठाए. पढ़ें पूरी खबर...

Rajasthan Congress latest news,  Congress Speak Up Campaign
स्पीक अप कैंपेन से मिल रही धार

जयपुर.देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है. इस संक्रमण काल में सभी तरीके की राजनीतिक गतिविधियां या तो बंद है या काफी हद तक सीमित हो चुकी है. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी विपक्षी दलों को हो रहा है, क्योंकि वे सड़कों पर उतर कर आवाज उठाने में सक्षम नहीं हैं. लेकिन इस कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी ने एक नया हथियार इजाद कर लिया है, जिसके जरिए वह आम जनता से जुड़े मुद्दों को सरकार तक पहुंचा देती है.

स्पीक अप कैंपेन से कांग्रेस को मिल रही धार...

कांग्रेस पार्टी का वह हथियार है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम. कांग्रेस की आईटी सेल जिस तरीके से 'स्पीक अप' कैंपेन के जरिए लोगों से जुड़ रही है और देश भर में जिस तरीके से उनके अभियान को समर्थन मिल रहा है. इससे लग रहा है कि कांग्रेस ने अपनी आवाज को जनता के बीच पहुंचाने के लिए एक नया रास्ता इजाद कर लिया है.

स्पीक कैंपेन के तहत राहुल गांधी का ट्वीट

लॉकडाउन के बाद से अब तक कुल 10 कैंपेन चलाए गए...

हालांकि, राजस्थान में आईटी सेल भी भंग की जा चुकी है लेकिन केंद्रीय आईटी सेल ने राजस्थान का भी जिम्मा संभाल रखा है. आईटी सेल के कई सदस्यों को राजस्थान के मुद्दे उठाने का जिम्मा दिया गया है. कांग्रेस आईटी सेल की ओर से लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 10 से ज्यादा 'स्पीक अप' कैंपेन चलाए गए. इसके जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने वीडियो संदेश से जनता के बीच अपनी बात पहुंचाई है.

स्पीक कैंपेन के तहत सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट...

पढ़ें-Special: 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 2 साल होंगे पूरे, अब तक जारी नहीं हुआ सामान्य प्रशासन विभाग पर मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा

इस अभियान के जरिए चाहे स्टूडेंट सेफ्टी हो, जवानों की बात हो, लोकतंत्र की बात हो या महिलाओं की बात हो कांग्रेस पार्टी ने हर मुद्दे पर जनता को जोड़ने का प्रयास किया है. इसके साथ ही कांग्रेस अपने इतिहास को भी जनता तक पहुंचाने के लिए देश की धरोहर नाम से सीरीज चला रही है, जिसमें कांग्रेस अपना गौरवशाली इतिहास सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक पहुंचा रही है.

स्पीक कैंपेन के तहत गोविंद सिंह डोटासरा का ट्वीट...

यह स्पीक अप अभियान चलाए गए...

कांग्रेस की ओर से speak up for student safety, speak up for jawan, speak up for farmers, speak up against demo disaster, speak up for woman safety, speak up for jobs, speak up for democracy, speak up for students, speak up against fuel hike, speak up for our jawan कैंपेन चलाए गए.

कांग्रेस पार्टी की ओर से यह अभियान सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चलाया गया, जिसमें सभी प्लेटफार्म पर मिलाकर लाखों की संख्या में लोग पार्टी के अभियान के साथ जुड़े. कांग्रेस का पहला अभियान 'speak up for students' था, जिसमें आंकड़ा करीब 50 लाख पहुंचा था. यह दिनभर टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा था.

स्पीक कैंपेन के तहत सचिन पायलट का ट्वीट...

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में पास किए गए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संशोधन अटके...जानें वजह

कांग्रेस ने 'speak up for farmers' अभियान सितंबर महीने में और 2 दिन पहले चलाया था. दोनों बार के अभियानों को मिलाकर इसमें करीब 10 से 15 लाख आंकड़ा है. राजस्थान में जब राजनीतिक उठापटक चल रही थी तो कांग्रेस पार्टी ने 'speak up for democracy' अभियान चलाया था, जिसमें करीब चार लाख का आंकड़ा था जो दिन भर टॉप ट्रेंड भी रहा था. यूपी के हाथरस में हुई घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने 'speak up for woman safety' अभियान चलाया था, जिसमें करीब 5 से 7 लाख लोग जुड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details