जयपुर. प्रदेश के चार जिले करौली, श्रीगंगानगर, बारां ओर कोटा में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव (Jila Parishad and panchayat Samiti Election) के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है. भले ही कांग्रेस (Congress Smells Rebel In Rajasthan) ने इन चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हों, लेकिन बगावत के डर से कांग्रेस पार्टी आज नामांकन के अंतिम दिन भी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी कौन होगा, इसकी सूची सार्वजनिक नहीं करेगी.
सिंबल लेकर चारों जिलों के प्रभारी और पर्यवेक्षक जिले में ही मौजूद हैं. प्रभारियों के जरिए पर्यवेक्षक आज 11 बजे बाद सीधे एसडीएम कार्यालय (SDM Office) पर अधिकृत प्रत्याशी को सिंबल सौंपेंगे. इसके बाद प्रत्याशी अपने सिंबल जमा करवाकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हो जाएंगे. बता दें, सूची इस बार भी जारी नहीं की जाएगी क्योंकि अगर सार्वजनिक किया जाएगा तो ऐसे में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी बगावत कर सकते हैं.
पढ़ें-Panchayat Election In 4 Districts: भाजपा जुटी तैयारी में, घोषित किए जिलेवार प्रभारी और सह प्रभारियों के नाम
3 बजे तक होंगे नामांकन
4 जिलों में 106 जिला परिषद सदस्य, 568 पंचायत समिति सदस्य, 4 जिला प्रमुख और 4 उप जिला प्रमुख, 30 प्रधान और 30 उपप्रधान के लिए चुनाव होना है. चारों जिलों में पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन (Nomination for Panchayati Raj election) आज 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक ही किए जा सकेंगे.
बता दें कि बारां, करौली, कोटा और श्रीगंगानगर में पंचायत और जिला परिषद चुनाव (Jila Parishad and panchayat Samiti Election) के लिए नामांकन 29 नवंबर से शुरू हुए थे और नामांकन की आज अंतिम तिथि है. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव (Panchayat Election In 4 Districts Of Rajasthan) तीन चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 12 दिसंबर, दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना है. जबकि मतगणना चारों जिलों के जिला मुख्यालय पर 21 दिसंबर (Counting Of Rajasthan Panchayat Election On 21 December 2021) को होगी.