जयपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में दोबारा पूछताछ के विरोध में मंगलवार को (Congress protest against Central Government) कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में प्रदर्शन किए गए. राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस पार्टी ने शहीद स्मारक पर मौन सत्याग्रह के जरिए अपना विरोध दर्ज करवाया. कांग्रेस की ओर से किए गए सत्याग्रह आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह, मंत्री टीकाराम, शांति धारीवाल, भजन लाल जाटव, शकुंतला रावत समेत बड़ी तादाद में निगम चेयरमैन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सत्याग्रह आंदोलन में मंगलवार को बिना किसी भाषण के कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने महात्मा गांधी के भजनों और देशभक्ति गीतों के जरिए अपना विरोध जताया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस के नेताओं को बेवजह परेशान कर रही है. डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है.
सुनिए क्या कहा डोटासरा ने..... पढ़ें.राजस्थानः सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन, गहलोत-पायलट समेत कई नेता हिरासत में...
उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने किसानों से माफी मांगी थी, उसी तरह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी माफी मांगनी पड़ेगी. डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है. इसी के चलते महंगाई और अग्निपथ जैसी योजनाओं के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को इस तरह से ईडी की ओर से परेशान किया जा रहा है.
ईडी की कार्रवाई राजस्थान में होने की भी आशंका: गोविंद डोटासरा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी या इस देश का कोई भी नागरिक भाजपा और आरएसएस से डरने वाला नहीं है. न तो हम लोग टूटने वाले हैं न झुकने वाले हैं. चाहे ईडी ले आए या सीबीआई ले आए, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. डोटासरा ने केंद्रीय एजेंसियों के जल्द ही राजस्थान में भी कार्रवाई करने के संकेत दिए. डोटासरा ने कहा जहां-जहां चुनाव होने हैं वहां इन एजेंसियों के माध्यम से सत्ता के दुरुपयोग का कुचक्र शुरू हो जाता है. इसी तरह ये राजस्थान में भी देखा जा सकता है.
शहीद स्मारक पर कांग्रेस का मौन सत्याग्रह पढ़ें. Congress protest against ED: पूनिया ने कांग्रेस को बताया चोर, कहा-उन्हें खुद के घर छापा पड़ने का डर सता रहा
डोटासरा ने राजस्थान की जनता का आह्वान करते हुए कहते हैं कि वो लड़ाई के लिए तैयार रहें. आज ये संघर्ष चार-पांच घंटे का है लेकिन यह संघर्ष में दिन-रात भी करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इस लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ेगी. कांग्रेस का प्रदर्शन मंगलवा को राजस्थान में करीब 4 घंटे चला. लेकिन कार्यक्रम अंत होते-होते संख्या न के बराबर रह गई.