राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कांग्रेस का सेवादल शुरू कर रहा सेवा स्टोर, नई शिक्षा नीति के खिलाफ करेगा पैदल मार्च - March against new education policy

कांग्रेस पार्टी का सेवादल अब मुख्य भूमिका में आने का प्रयास कर रहा है. 30 और 31 अगस्त को दो दिवसीय कार्यक्रम सेवादल की ओर से रखा गया है. जिसमें पहले दिन सेवा स्टोर की शुरुआत की जाएगी और दूसरे दिन नई शिक्षा नीति के खिलाफ पैदल मार्च किया जाएगा.

Sevadal program in jaipur,  March against new education policy
नई शिक्षा नीति के खिलाफ पैदल मार्च करेगा कांग्रेस का सेवादल

By

Published : Aug 28, 2020, 7:37 PM IST

जयपुर.कांग्रेस पार्टी में अग्रिम संगठन सेवादल मुख्य भूमिका में आने का प्रयास कर रहा है. 30 और 31 अगस्त को सेवा दल की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परामर्श और उसका विश्लेषण किया जाएगा. जिसके बाद नई शिक्षा नीति के खिलाफ सेवादल कार्यकर्ता और शिक्षाविदों का जयपुर कलेक्ट्रेट से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च और फिर मौन रखकर विरोध किया जाएगा.

मुख्य भूमिका में आने का प्रयास कर रहा कांग्रेस का सेवादल

इन सबसे लगता है कि सेवादल अब कांग्रेस पार्टी में अपनी भूमिका बदलने का प्रयास कर रहा है. सेवा दल महात्मा गांधी के समय की तरह अब आत्मनिर्भर होने का भी प्रयास कर रहा है. इसके लिए पूरे प्रदेश में सेवा दल की ओर से सेवा स्टोर बनाए जाएंगे. जिसमें सूत की माला बनाई जाएगी. इसी का उपयोग अब कांग्रेस पार्टी में भी किया जाएगा और सेवादल इनका विक्रय करेगा.

पढ़ें-कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- अच्छा है आदत हो जाए, आज नहीं तो कल इनको ये करना ही होगा

पहले सेवा स्टोर की शुरुआत खुद कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई करेंगे. जिसमें वह पहली सूत की माला भी बनाएंगे. यह सूत की मालाएं 10 से 20 रुपए में सेवादल सभी को बेचेगा. इससे एक तो कांग्रेस पार्टी में सेवादल की बनी हुई सूत की माला पहुंचेगी, दूसरा सेवादल भी आत्मनिर्भर हो सकेगा.

30 अगस्त को सुबह 8 बजे पहले ध्वजारोहण होगा. जिसके बाद सेवादल मुख्यालय पर बने गांधी आश्रम पर प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. जहां पहले सेवा स्टोर का लाल जी देसाई उद्घाटन करेंगे. सुबह 10:30 बजे से सेमिनार का आयोजन भी होगा. जिसमें शिक्षाविद सुमन बनर्जी, डॉक्टर सुभाष, डॉक्टर लेनिन, करण त्यागी का संबोधन होगा और उस दिन अंत में इन मांगों का अंतिम रूप तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को दिया जाएगा.

पढ़ें-डोटासरा तो नहीं आए...पायलट के पहुंचते ही महेश जोशी भी रवाना हो गए

वहींं, 31 अगस्त को सेवा दल की ओर से केंद्रीय समिति की भूमिका पर चर्चा होगी. 1 से लेकर 2 बजे तक जयपुर के शहीद स्मारक पर नई शिक्षा नीति के खिलाफ पदयात्रा और प्रदर्शन किया जाएगा. खास बात यह है कि सेवादल मुख्यालयों पर जो गांधी आश्रम बनाए जा रहे हैं, यह गांधी आश्रम बिल्कुल पुराने गांधी आश्रम की तर्ज पर तैयार किए गए हैं. जहां पढ़ने को गांधी का लिटरेचर और चरखे लगाए गए हैं. जिन पर सूत की माला बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details