राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: निगम चुनावों में संगठन की सक्रियता को लेकर उठे सवाल तो पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम - panchayat election 2020

राजस्थान कांग्रेस ने पंचायत चुनावों के लिए राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. नगर निगम चुनावों में संगठन की सक्रियता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद कांग्रेस ने पंचायत चुनावों में संगठन को पूरी तरह से सक्रिय दिखाने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है.

rajasthan congress news,  panchayat election in rajasthan
पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम

By

Published : Oct 26, 2020, 6:04 PM IST

जयपुर.नगर निगम चुनाव में राजस्थान कांग्रेस पार्टी का संगठन सक्रिय दिखाई नहीं दिया और जब इस पर सवाल उठे तो कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में ऐसी गलती ना हो इसको लेकर कमान अपने हाथ में ले ली है. पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है.

पार्ट-1

दरअसल, राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों में चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन जहां एक और इन निगम चुनाव में भाजपा का संगठन पूरी तरीके से सक्रिय है. यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों ने इन चुनावों की कमान संभाल रखी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का प्रदेश संगठन इन चुनाव में सक्रिय नहीं दिखाई दिया.

पढे़ं:शांति धारीवाल का राजेंद्र राठौड़ पर तंज...कहा- जो चूरू में BJP को नहीं जीता पाया वो कोटा में नगर निगम चुनाव जिताने आया है

निगम चुनावों में जब कांग्रेस की सक्रियता को लेकर सवाल उठे तो पार्टी की ओर से निगम चुनाव को लेकर जयपुर, जोधपुर और कोटा में संगठन की ओर से चुनाव के पर्यवेक्षक लगा दिए गए, लेकिन देरी इतनी हो चुकी थी कि अब उन प्रभारियों के पास भी इतना समय नहीं है कि वह अपने क्षेत्र में जाकर नेताओं से बात करें. हालात यह है कि जो नेता कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी लिस्ट तक स्थानीय नेताओं ने न तो जिला कांग्रेस और ना ही इन पर्यवेक्षकों को उपलब्ध करवाई है. ऐसे में निगम चुनाव तो कांग्रेस के संगठन की सक्रियता के अभाव में निकल गए लेकिन निगम चुनाव में उठे सवालों के चलते अब कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में ऐसी गलती नहीं करना चाहती है.

पार्ट-2

कांग्रेस पार्टी ने जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित भी कर दिया है और उसने काम करना भी शुरू कर दिया है. साफ है कि निगम चुनाव में जिस तरीके से संगठन ने दूरी बना कर रखी है पंचायत चुनाव में वह पूरी तरीके से सक्रिय नजर आएगा और टिकट से लेकर चुनाव में संचालन का काम भी कांग्रेस पार्टी ही अपने हाथ में रखेगी और इससे यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में संगठन में काम कर चुके नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details