राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व से मांगा जवाब, कहा: महिला अपराधों पर सरकार को घेरने वाले जवाब दें

उदयपुर के गोगुंदा से भाजपा विधायक प्रताप लाल भील पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर (rape allegation on BJP MLA) कांग्रेस ने बीजेपी नेतृत्व से जवाब मांगा है. कांग्रेस ने कहा कि महिला अपराधों पर राज्य सरकार को घेरने वाली बीजेपी अब अपने विधायक पर लगे आरोपों का जवाब दे.

rape allegation on BJP MLA, Jaipur news
बीजेपी विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों का कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व से मांगा जवाब

By

Published : Nov 18, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. उदयपुर के गोगुंदा से भाजपा विधायक प्रताप लाल भील पर एक महिला ने नौकरी के नाम पर धोखा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. बीजेपी विधायक पर लगे आरोपों पर कांग्रेस ने बीजेपी नेतृत्व से मामले को लेकर जवाब मांगा है.

राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि जो भाजपा राजस्थान में महिला अत्याचारों और अपराधों की बात करती है. उस भाजपा के खुद के नेता महिलाओं के साथ क्या कर रहे हैं. यह भारतीय जनता पार्टी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर जिस तरीके से महिला अत्याचार किया जा रहा है और महिलाओं से अस्मत मांगी जा रही है यह घटना भाजपा नेताओं का चेहरा सामने ला रही है.

बीजेपी विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व से मांगा जवाब

पढ़ें. Kangana Ranaut पर बीवी श्रीनिवासन का बयान, कहा- यूथ कांग्रेस उनके दिमाग के उपचार का खर्च उठाने के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में भाजपा का शासन था, उस समय भी राजस्थान में राज में बैठे लोगों पर अपराध में लिप्त होने के आरोप लगते रहे थे. अब जब भाजपा विपक्ष में है तो भी भाजपा के विधायकों की इस तरीके की हरकतें सामने आ रही है. जो की सोचने का विषय है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को इस मामले में विधायक को लेकर अपनी स्थिति को साफ करना चाहिए और जहां तक राजस्थान में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की बात है तो कानून इस मामले को उसी तरीके से लेगा जैसे एक सामान्य मामले में लेता है.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील पर किसी महिला ने ऐसे आरोप लगाए हों. 10 महीने पहले भी इसी तरीके के आरोप एक महिला ने विधायक पर लगाए थे जिसकी जांच सीआईडी सीबी कर रही है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details