जयपुर.आज प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल की जयंती (Tikaram Paliwal Jayanti) है. प्रदेश उन्हें याद (Congress Remembers Former CM Tikaram Paliwal) कर रहा है. इस मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के इंदिरा गांधी भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद अश्क अली टांक सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पालीवाल की जयंती पर उन्हें याद किया गया साथ ही उन्होंने राजस्थान की जनता के हित में जो काम किए हैं उनका बखान किया गया.
8 महीने के CM: टीकाराम पालीवाल राजस्थान के चौथे मुख्यमंत्री (Congress Remembers Former CM Tikaram Paliwal) रहे थे जो दौसा जिले के महुआ विधानसभा से 1952 में विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे. 3 मार्च 1952 को पालीवाल राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे और महज 8 महीने मुख्यमंत्री रहे थे. पालीवाल राज्य के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री थे जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में भी भागीदारी निभाई थी.