राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर की जिला प्रमुख बनीं रमा देवी, कांग्रेस से बगावत के बाद थामा था भाजपा का दामन... - Jaipur News

कांग्रेस की बागी रमा देवी जयपुर की जिला प्रमुख बन गई हैं. इससे पहले कांग्रेस से बगावत कर भाजपा मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. इसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को धीरे से जोर का झटका लगा है.

Panchayat Election, BJP, Congress
कांग्रेस की बागी रमा ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Sep 6, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 4:44 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के खेमे में सेंध लगाते हुए एक बड़ा उलटफेर किया है. कांग्रेस से बागी हुई रमा देवी जयपुर की जिला प्रमुख बन गई हैं. वोटिंग से पहले ही रमा देवी ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस दौरान यह भी कहा कि जो कांग्रेस के जिला पार्षद वहां मन से दुखी हैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर भाजपा का समर्थन जरुर करेंगे. वहीं, भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को धीरे से लगा है जोर का झटका.

पढ़ें- जयपुर जिला प्रमुख के लिए रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस से बागी होकर रमा देवी ने भाजपा से भरा नामांकन

दरअसल, सोमवार को रमा देवी ने भाजपा की ओर से जिला प्रमुख का पर्चा दाखिल किया और वहां से भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंची. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की. इस दौरान जयपुर देहात अध्यक्ष रामानंद गुर्जर और जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

कांग्रेस की बागी रमा ने थामा भाजपा का दामन

इस दौरान रमा देवी ने कहा कि उन्होंने भाजपा की विचारधारा को देखते हुए पार्टी ज्वाइन की और कांग्रेस से जुड़े अन्य जिला पार्षद भी जो वहां दुखी हैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर जरूर भाजपा का साथ देंगे.

मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर थामा दामन: पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस दौरान कहा कि मौजूदा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का जमकर गलत इस्तेमाल किया. लेकिन भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा और मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस की रमा देवी भाजपा से जुड़ी है.

सतीश पूनिया ने विश्वास दिलाया कि ऐसे कई जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने बीजेपी की विचारधारा और मोदी सरकार की रीति नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन पूर्व में भी थामा है और इन चुनावों में भी ऐसे कई जनप्रतिनिधि हैं. हालांकि, पूनिया से पूछा गया कि अभी एक पार्षद की और दरकार है तभी भाजपा का जिला प्रमुख जयपुर में बन पाएगा तो उन्होंने कहा कि आगे देखिए सब प्रभु इच्छा.

कांग्रेस को लगा जोर का झटका धीरे से: राठौड़

जयपुर जिले के इन चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मौजूदा घटनाक्रम को लेकर कहा कि कांग्रेस को इस चुनाव में जोर का झटका धीरे से लगा है. राठौड़ के अनुसार आगे आगे देखिए होता है क्या.

Last Updated : Sep 6, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details