जयपुर. प्रदेश की चार राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है. रविवार रात कांग्रेस ने अपने 3 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं बीजेपी की ओर से भी घनश्याम तिवारी को राज्यसभा भेजा जाएगा. सोमवार को कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी दोपहर 1:45 बजे फ्लाइट से जयपुर (Congress Rajya Sabha candidates reach Jaipur) पहुंचे. शाम को मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेसी मंत्री व विधायकों की मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें यह तीनों प्रत्याशी शामिल होंगे. मीटिंग में राज्यसभा चुनाव में कल नामांकन की अंतिम तारीख होने के चलते राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चर्चा करेंगे.
पढ़े:Rajasthan Rajyasabha Election: कांग्रेस ने बाहरी को दिया मौका तो BJP ने ली चुटकी
एयरपोर्ट पर पहुंचे राज्यसभा प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा की सोमवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बाकी मंत्रिमंडल व विधायक साथियों के साथ चर्चा की जाएगी. जिसमें नामांकन व चुनावी प्रक्रिया के बारे में मीटिंग होगी. राजस्थान से 3 लोगों को राज्यसभा भेजा जा रहा है. जिसमें रणदीप सुरजेवाला,प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक के नाम शामिल है.
बैठक में प्रस्तावकों के नाम होंगे तय: बताया जाता है कि सोमवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों के नाम तय करेंगे. एक प्रत्याशी के लिए 10 विधायक प्रस्तावक बनेंगे. ऐसे में किन किन विधायकों को किस किस प्रत्याशी का प्रस्तावक बनाया जाएगा उसको लेकर चर्चा होगी. साथ ही कल नामांकन का समय भी बैठक में तय किया जाएगा कि नामांकन किस समय किया जाना है नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी दिल्ली लौट जाएंगे.
बता दें कि प्रदेश में 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इसके पीछे बड़ी वजह विधायकों की खरीद-फरोख्त को माना जा रहा है. क्योंकि दोनों ही पार्टियों को डर है कि कहीं कोई विधायक क्रॉस वोटिंग ना कर दें. जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है, ऐसे में बात करें कांग्रेस की तो यदि भाजपा एक और प्रत्याशी घोषित करती है तो कांग्रेस अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करेगी और यदि बीजेपी का एक ही प्रत्याशी रहता है तो कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी नहीं करेगी.