जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजे गए (Rahul Gandhi ED Case) नोटिस और की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जयपुर में राजभवन का घेराव किया. जिस पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने तीखा कटाक्ष किया है. राठौड़ ने भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस के राजभवन घेराव को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता गांधी परिवार की मिजाजपुर्सी में लगे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा कि हिंदुस्तान की जनता की संपत्ति को अवैध तरीके से (BJP Alleged Congress for Corruption) गांधी परिवार ने हड़पने की जो साजिश रची है, अब ईडी से पूछताछ में उसका पर्दाफाश होने के डर से भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कारिंदे गांधी परिवार के इशारे पर राजभवन का घेराव कर रहे हैं. राठौड़ ने लिखा कि राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख होते हैं. ऐसे में राजभवन का घेराव अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य नेता पिछले 4 दिनों से जनता को अपने हाल पर छोड़ कर गांधी परिवार की मिजाजपुर्सी में लगे हुए हैं, जो जनता के साथ धोखा है.