राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने ईवीएम पर फिर उठाए सवाल, अविनाश पांडे ने कहा- पहले चरण में आई थी कई शिकायतें - ईवीएम मशीन

कांग्रेस ने ईवीएम मशीन को लेकर फिर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में वोटिंग के दिन कांग्रेस के वॉर रूम में 600 से ज्यादा शिकायतें आई थी. इनमें ईवीएम मशीन को लेकर भी शिकायतें शामिल थी.

कांग्रेस चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे

By

Published : May 5, 2019, 6:13 PM IST

जयपुर. कांग्रेस ने ईवीएम मशीन को लेकर फिर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में पहले चरण में वोटिंग के दिन कांग्रेस के वॉर रूम में 600 से ज्यादा शिकायतें आई थी. इनमें ईवीएम मशीन को लेकर भी शिकायतें शामिल थी. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम तीन से चार घंटे तक फेल रही. ऐसे में मतदाता घंटों तक लाइनों में खड़े रहे. कुछ इलाकों से ईवीएम के धीमे चलने की शिकायतें आई तो कई जगहों पर एक ही समय में ईवीएम बहुत ज्यादा धीमी होने की शिकायतें आई.

अविनाश पांडे ने इन शिकायतों को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इनका समाधान जरूरी है. ताकि वोटर बिना दिक्कत के वोट दे सके. अविनाश पांडे ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर भी एक शिकायत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था, लेकिन इस बार मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, वहीं कुछ मतदाताओं को सूची में नाम होने के बाद भी किसी तरह से वोट देने से रोका गया.

कांग्रेस ने ईवीएम मशीन पर फिर उठाए सवाल, अविनाश पांडे ने कहा- पहले चरण में आई थी कई शिकायतें

अविनाश पांडे ने बताया कि पहले चरण में 600 से ज्यादा शिकायतें हमने चुनाव आयोग को की थी, जिसमें से कुछ शिकायतों का समाधान आयोग कर पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को वोटर्स की मदद करनी चाहिए, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details