जयपुर. शहर में शुक्रवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया. लेकिन, कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की स्थति ठीक वैसी है जैसी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रही है. जबकि कांग्रेस को प्रदेश के हालात देखने चाहिए. यहां पर आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह चकना चूर हो चुकी है. संवेदकों और ठेकेदारों को भुगतान नही मिल रहा. प्रदेश में अघोषित आर्थिक आपातकाल लगा है और कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही.