जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, मनमोहन सिंह और मोदी के समय की सिलेंडर रेट की तुलना कर जताया रोष - Rajasthan Congress protest on rising prices of gas cylinders
गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमतों को लेकर जयपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय गैस की कीमतों से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में गैस की कीमतों से की तुलना करते हुए जमकर विरोध जताया.
गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमतों को लेकर राजस्थान कांग्रेस का प्रदर्शन
By
Published : Mar 13, 2021, 3:41 PM IST
|
Updated : Mar 13, 2021, 4:52 PM IST
जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जयपुर के जेडीए सर्किल पर राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर और कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमतों को लेकर राजस्थान कांग्रेस का प्रदर्शन
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंबॉलिक तौर पर एक बड़ा सिलेंडर बनाया, जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय की गैस की कीमतें और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय गैस की कीमतों को लिखा गया और बीते कुछ समय से लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों को लेकर रोष जताया.
जहां 1 दिसंबर को घरेलू गैस सिलेंडर 648 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर 1307 रुपये का था, वह 1 मार्च को घरेलू सिलेंडर 823 रुपये का और कमर्शियल गैस सिलेंडर 1625 रुपए का हो गया है. 1 दिसंबर से 1 मार्च तक 8 बार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आम आदमी और खास तौर पर रसोई का जिम्मा संभालने वाली महिलाएं गैस कीमतों में बढ़ोतरी के चलते परेशान है.
यह है प्रदेश में गैस के आंकड़े
प्रदेश में कुल 1 करोड़ 75 लाख गैस उपभोक्ता है
65 लाख उपभोक्ता उज्जवला योजना से जुड़े हैं
35 लाख घरेलू गैस उपभोक्ताओं अकेले जयपुर में है
एक करोड़ 12 लाख सिलेंडर हर महीने प्रदेश में सप्लाई होते हैं