जयपुर. पांच राज्यों के चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसी के विरोध में जयपुर शहर की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने प्रदर्शन (Congress Protest In jaipur) किया. सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर भी कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष एवं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला (Congress On street Against Petrol Diesel Rate Hike) जलाया. इस प्रदर्शन में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास खच्चर गाड़ी पर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
भाजपा पर बरसे खाचरियावास:अपने बेबाक बोलों के लिए विख्यात खाचरियावास ने भाजपा की नीयत पर जोरदार हमला बोला. कहा कि बीजेपी ने पांच राज्यों के चुनाव से पहले दाम कम किए थे. अब जनता का महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर चुनाव जीत लिया और चुनाव जीतने के बाद दाम बढ़ा दिए. बीजेपी की आंख का पानी मर गया है बीजेपी ने जनता के पीठ पर खंजर मारा है. वो हिंदू और मुसलमान को लड़ा का चुनाव लड़ती है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार झूठ और फरेब की राजनीति करती है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मोदी सरकार ने चुनाव से पहले भी अपने वादों को अब तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश का बजट इन के केंद्र के बजट से सौ गुना अच्छा है.
पढे़ं- गहलोत को पायलट का जवाब, कहा- वैभव को टिकट दिलाने के लिए मैंने सोनिया-राहुल से की थी बात...
'हाल ही में 10 हजार कश्मीरी पंडित कर गए पलायन, जवाब दे सरकार': एक सवाल के जवाब में प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों पर जो जुल्म हुआ वो तो भाजपा सरकार ने किया था. उस समय केंद्र में भाजपा के समर्थन की सरकार थी. जब जुल्म भाजपा के कारण हुआ है तो भाजपा सरकार को हर कश्मीरी पंडित परिवार को दो करोड़ का मुआवजा और उनको उनके अधिकार, मकान एवं नौकरी देनी चाहिए. कुछ समय पहले वहां से 10 हजार पंडित और पलायन कर गए उसी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए भाजपा ये काम कर रही है. कांग्रेस तो हमेशा से ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ती आई है. आतंकवादियों ने ही गांधीजी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को मार दिया. बीजेपी चाहती है कि देश में आतंकवाद बढ़े.