राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फ्यूल प्राइस और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, पायलट के सवाल पर खाचरियावास ने कहा- क्यों मुझे कंट्रोवर्सी में डाल रहे हो ? - Congress On street Against Petrol Diesel Rate Hike

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस सड़कों पर उतरी (Congress Protest In jaipur) और जयपुर शहर के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भी जयपुर शहर जिला अध्यक्ष एवं खाद्य  मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान खाचरियावास सचिन पायलट की ओर से दिए गए बयान को टाल गए.

Congress Protest In jaipur
फ्युल प्राइस के खिलाफ तांगे पर खाचरियावास का विरोध

By

Published : Mar 24, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 2:30 PM IST

जयपुर. पांच राज्यों के चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसी के विरोध में जयपुर शहर की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने प्रदर्शन (Congress Protest In jaipur) किया. सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर भी कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष एवं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला (Congress On street Against Petrol Diesel Rate Hike) जलाया. इस प्रदर्शन में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास खच्चर गाड़ी पर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.

भाजपा पर बरसे खाचरियावास:अपने बेबाक बोलों के लिए विख्यात खाचरियावास ने भाजपा की नीयत पर जोरदार हमला बोला. कहा कि बीजेपी ने पांच राज्यों के चुनाव से पहले दाम कम किए थे. अब जनता का महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर चुनाव जीत लिया और चुनाव जीतने के बाद दाम बढ़ा दिए. बीजेपी की आंख का पानी मर गया है बीजेपी ने जनता के पीठ पर खंजर मारा है. वो हिंदू और मुसलमान को लड़ा का चुनाव लड़ती है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार झूठ और फरेब की राजनीति करती है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मोदी सरकार ने चुनाव से पहले भी अपने वादों को अब तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश का बजट इन के केंद्र के बजट से सौ गुना अच्छा है.

सड़क पर उतरी कांग्रेस

पढे़ं- गहलोत को पायलट का जवाब, कहा- वैभव को टिकट दिलाने के लिए मैंने सोनिया-राहुल से की थी बात...

'हाल ही में 10 हजार कश्मीरी पंडित कर गए पलायन, जवाब दे सरकार': एक सवाल के जवाब में प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों पर जो जुल्म हुआ वो तो भाजपा सरकार ने किया था. उस समय केंद्र में भाजपा के समर्थन की सरकार थी. जब जुल्म भाजपा के कारण हुआ है तो भाजपा सरकार को हर कश्मीरी पंडित परिवार को दो करोड़ का मुआवजा और उनको उनके अधिकार, मकान एवं नौकरी देनी चाहिए. कुछ समय पहले वहां से 10 हजार पंडित और पलायन कर गए उसी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए भाजपा ये काम कर रही है. कांग्रेस तो हमेशा से ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ती आई है. आतंकवादियों ने ही गांधीजी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को मार दिया. बीजेपी चाहती है कि देश में आतंकवाद बढ़े.

ये भी पढ़ें- Pilot Power in Congress : सचिन पायलट के निवास पर दिखा समर्थकों का हुजूम, नाराज नेता भी पहुंचे धन्यवाद देने

लोढ़ा के बयान पर रखी राय:कांग्रेस विधायक संयम लोढा के नेहरू गांधी परिवार की गुलामी करने को लेकर दिए गए बयान पर भी राय रखी. कहा कि नेहरू-गांधी परिवार सालों से गुलामी के खिलाफ लड़ता रहा है. ये परिवार गुलामी पसंद नहीं करता. ये तो लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं जिस परिवार ने देश में लोकतंत्र की स्थापना की हो वो परिवार गुलामी नहीं चाहता. किस ने क्या बयान दिया वो तो वही लोग जानें. आपको बता दें कि 2 दिन पहले विधानसभा में विधायक संयम लोढ़ा ने कहा था कि वे नेहरू गांधी परिवार के गुलाम है और हमेशा गुलाम रहना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- सदन में भावुक हुए 'संयम', बोले- हां हम हैं गांधी परिवार के गुलाम

सचिन पायलट की बात को टाल गए खाचरियावास: हर मुद्दे पर मुखर होकर बोलने वाले खाचरियावाससचिन पायलट पर पूछे सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा इस तरह का सवाल पूछकर क्यों मुझे कंट्रोवर्सी में डाल रहे हो. बुधवार को एक कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को टिकट देने की पैरवी आलाकमान से की थी. इस बयान की सियासी गलियारों में खासी चर्चा भी रही.

Last Updated : Mar 24, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details