जयपुर. राजस्थान कांग्रेस का पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ 7 जुलाई से 17 जुलाई तक धरना-प्रदर्शन चल रहा है. इसी विरोध-प्रदर्शन की राजस्थान में रूपरेखा तैयार करने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन दो दिवसीय जयपुर दौरे पर आए थे. लेकिन, महंगाई के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में धरनास्थल से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर होने के बाद माकन इसमें शामिल नहीं हुए.
पढ़ें- महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां...पुलिस बनी रही मूकदर्शक
बता दें, अजय माकन ने अपने दौरे का प्रमुख कारण महंगाई के खिलाफ राजस्थान में शुरू होने वाले दलों की रूपरेखा तैयार करने को बताया था. इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील भी की थी. लेकिन, अजय माकन जयपुर में होते हुए भी धरने के समय मुख्यमंत्री आवास पर जाकर बैठक करना ज्यादा महत्वपूर्ण समझा. अगर अजय माकन सिंबॉलिक तौर पर ही इस धरने में पहुंच जाते तो कांग्रेस के कार्यकर्ता में इस धरने को लेकर गंभीरता बढ़ती.
माकन ने कार्यक्रम में जाना ही जरूरी नहीं समझा महिला कांग्रेस की ओर से राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर महंगाई के खिलाफ जो धरना दिया गया, उसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि अजय माकन शामिल होंगे. अजय माकन तो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, लेकिन राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट अपने समर्थक विधायक वेद सोलंकी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए.
पढ़ें- महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर NSUI का प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान चलाया
लेकिन, पायलट के महिला कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल होने का नतीजा यह निकला कि राजधानी जयपुर से आने वाले मुख्य सचेतक महेश जोशी के अलावा जयपुर का एक भी विधायक इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि 7 से 17 जुलाई तक इस पूरे कार्यक्रम की बागडोर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हाथ में है और वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लेकिन, पायलट का पहुंचना इस कार्यक्रम से बाकी नेताओं को दूर कर गया. यानी कि बात साफ है कि गहलोत कैंप और पायलट कैंप के बीच में जो दूरियां हैं वह पाटना आसान नहीं है.