राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Protest Against BJP in Jaipur : कांग्रेस पर की गई विवादित टिप्पणी से आक्रोश, PM मोदी और प्रदेश अध्यक्ष पूनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से कांग्रेस पर की गई विवादित टिप्पणी (Controversial remarks made by Satish Poonia on Congress) के विरोध में कांग्रेस में आक्रोश व्याप्त है, विरोध जताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Congress Protest Against BJP in Jaipur
PM मोदी और प्रदेश अध्यक्ष पूनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 6:30 PM IST

जयपुर.कुछ दिनों पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पार्टी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी और इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सतीश पूनिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. हालांकि इस प्रदर्शन में जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को भी आना था, लेकिन चिंतन शिविर में व्यस्त होने के कारण वे नहीं आ पाए. नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर (Municipal Heritage Mayor Munesh Gurjar) भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई.

जनता से माफी मांगे भाजपा :कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने कहा कि सतीश पूनियां लगातार अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. विपक्ष में होने के बावजूद भी वह अपनी मर्यादा भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी वाले हमारे प्रदेश अध्यक्ष के सरकारी निवास पर नाथी का बाड़ा लिखते हैं तो कभी हमारे मंत्री के घर के बाहर लगाते हैं कि रीट के पेपर यहां मिलते हैं. इसके लिए भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला किया और रीट केवल 2 का पेपर रद्द कर दिया. रीट मामले की एसओजी की जांच कर रही है, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी कहा था कि अच्छा काम कर रही है.

PM मोदी और प्रदेश अध्यक्ष पूनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case: अमित शाह के घर बैठकर षड्यंत्र करती है भाजपा, अगर दम है तो दे सबूत: खाचरियावास

अग्रवाल ने कहा कि रीट पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) में एसओजी ने ही दोषियों के नाम उजागर किए हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को निलंबित ना कर बर्खास्त किया गया है. रीट पेपर लीक प्रकरण में संत्री शामिल हों या मंत्री, सभी को सजा मिलेगी. रीट मामले में विपक्ष को सरकार का सहयोग करना चाहिए. सतीश पूनिया सरकार पर जो भी आरोप लगा रहे हैं उसका फैसला 2023 में होने वाले चुनाव में जनता करेगी. सतीश पूनिया को भी आने वाले चुनाव में अपने विधानसभा में इस बात का पता चल जाएगा. सीताराम अग्रवाल ने कहा कि छोटी सी ख्याति प्राप्त करने के लिए ही भाजपा के नेता इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बेनीवाल बोले निरस्त हो लेवल 1 परीक्षा, देवनानी ने की जारोली की गिरफ्तारी और गर्ग को बर्खास्तगी की मांग

कांग्रेस नेता मनोज मुद्गल ने कहा कि सतीश पूनिया का बयान निंदनीय है और हम इसकी निंदा करते हैं. हम मांग करते हैं कि सतीश पूनियां अपना बयान वापस लें और इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे जब तक वे माफी नहीं मांगते हैं तब तक हमारा विरोध इसी तरह से जारी रहेगा. इस तरह की बयानबाजी करना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विरोध के रूप में भाजपा कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा. मनोज मुदगल ने कहा कि यदि भाजपा को विरोध करना है तो वह लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर विरोध जताए.

Last Updated : Feb 8, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details