राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 सितंबर को आ सकती हैं जयपुर... - राजस्थान की खबर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 सितंबर को जयपुर दौरे पर आ सकती हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ये उनका किसी भी राज्य का पहला दौरा होगा. सूत्रों की मानें तो वह बिड़ला सभागार में जन सूचना पोर्टल के लॉन्चिंग समारोह में शिरकत करेंगी.

rajasthan news, कांग्रेस प्रेसिडेंट का जयपुर दौरान

By

Published : Sep 4, 2019, 11:20 PM IST

जयपुर.कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 सिंतबर को जयपुर दौरे पर आ सकती हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद ये सोनिया गांधी का किसी भी प्रदेश का पहला दौरा होगा. पार्टी के आला नेताओं ने भी इसके संकेत दिए हैं.

जयपुर दौरे पर आ सकती हैं सोनिया गांधी

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 सितंबर को बिड़ला सभागार में आयोजित होने वाले सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी राज्य सरकार की ओर से तैयार किए गए जन सूचना पोर्टल का शुभारंभ करेंगी.

पढ़ें: निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रमुख नेताओं को दी जिम्मेदारियां

बताया जाता है कि वो इसके बाद प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकती हैं. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सोनिया गांधी के दौरे को लेकर संकेत दिए हैं, लेकिन दौरे की औरचारिक घोषणा होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details