जयपुर.राजस्थान की सियासत में इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चाओं के बीच इस बात को लेकर सवाल तेजी से उठा है कि राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? जब मीडिया ने सीएम गहलोत के मंत्री और उनके खास सिपाहसालार प्रताप सिंह खाचरियावास से इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने सलाह दी कि जल्दबाजी न दिखाई जाए.
गहलोत पर खाचरियावास: खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब कह दिया कि एक व्यक्ति एक का सिद्धांत रहेगा, उसके बाद कुछ कहने को बचा नहीं है. जब वो फार्म भरने प्रदेश के सभी विधायक उनको समर्थन देने के लिए दिल्ली जाएंगे. खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो राजस्थान के लिए खुशी की बात होगी. राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राष्ट्रीय कांग्रेस भरोसा जता रही है और उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी में है तो ये बहुत खुशी की बात है. उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिलेगा और कांग्रेस आने वाले दिनों में मजबूती से खड़ी होगी.
आलाकमान पर विश्वास: प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिसे आलाकमान चाहेगा वही मुख्यमंत्री होगा. राहुल गांधी और सोनिया गांधी जिसे तय करेंगे वही मख्यमंत्री होगा. कांग्रेस में लोग चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो. पार्टी के नीचे से लेकर ऊपर के कार्यकर्ता रोडमास्टर राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ेंगे. गहलोत साहब अध्यक्ष बनेंगे तो उनका अनुभव काम आएगा.