जयपुर.कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. अगर चुनाव में एक ही नामांकन आता है, तो 30 सितंबर तक तस्वीर साफ हो जाएगी अन्यथा 19 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा. वहीं, चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इस बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान से भी हो सकता है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर (Gehlot name for Congress President) है. लेकिन मुद्दे की बात यह है कि इस चुनाव में वोट करने वाले राजस्थान के पीसीसी मेंबर्स की अब तक घोषणा नहीं हुई है. यहां तक की राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए जरूरी एआईसीसी सदस्यों के नाम भी अब तक घोषित नहीं किए गए (PCC and AICC members list not out) हैं.
हालांकि, पार्टी की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है कि बंद लिफाफे में लिस्ट बनाकर राजस्थान के चुनाव अधिकारी संजय निरुपम को भेज दी गई है. लेकिन चुनाव में महज 12 दिन का समय होने के बावजूद अब तक राजस्थान से पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर्स के नाम की घोषणा नहीं की गई है. यानी कि न तो अब तक राजस्थान के नेताओं को यह पता है कि वह वोट देने के लायक हैं या नहीं और ना ही किसी चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता को यह पता है कि वह एआईसीसी मेंबर बना है या नहीं.
पढ़ें:बैरवा का बड़ा बयान : गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष हों और CM पायलट तो हमें चुनाव में कोई नहीं हरा पाएगा
मेंबरशिप फीस के लिए विधायकों-मंत्रियों से तकाजा :आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में पीसीसी मेंबर के चुनाव करवाए गए थे. इन चुनाव का आधार बना था कांग्रेस की मेंबरशिप. नवंबर 2021 से शुरू हुई मेंबरशिप अप्रैल महीने तक चली. राजस्थान कांग्रेस की ओर से 35 लाख ऑफलाइन और ऑनलाइन मेंबर बनाने के दावे भी किए गए. मेंबरशिप भले ही हो गई हो, लेकिन हर मेंबर की ओर से दी जाने वाली 5 रुपए की साधारण मेंबरशिप फीस भी अब तक बड़ी संख्या में कांग्रेस मुख्यालय में जमा नहीं हुई है.