जयपुर.कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गईं हैं. पार्टी के अंदर ही इशारों-इशारों में नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ कहा उसे राजनीतिक गलियारों में राजस्थान से जोड़कर देखा जा रहा है. शशि थरूर ने पीसीसी डेलीगेट्स से यह अपील की है कि (Shashi tharur appeals pcc delegates) वे बिना डरे मतदान में भाग लें, क्योंकि मतदान की प्रक्रिया पूर्णतया गुप्त होगी और इसमें किस राज्य से किसने, किसे वोट दिया है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा.
जो कहा थरूर ने, कहीं इशारा राजस्थान तो नहीं!
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शशि थरूर ने (Shahi tharur in press conference) गुप्त मतदान की प्रक्रिया को लेकर अपना रुख सामने रखा. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों से आए वोटों को एक जगह मिलाने के बाद काउंटिंग की जाएगी ताकि इस बात का अंदाजा न लगे कि किस राज्य से किस नेता के पक्ष में कितने वोट आए हैं. शशि थरूर ने यह भी कहा कि उन्हें अंदाजा है कि कुछ राज्यों में वरिष्ठ नेताओं ने गाइडलाइन के उलट जाकर भी वोट की अपील की है, परंतु वे राहुल गांधी की बात में विश्वास रखते हैं, जहां बिना डरे आगे बढ़ने का फलसफा उन्होंने दिया है.
पढ़ें.'कांग्रेस के कार्यप्रणाली में हो बदलाव, इसी को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं' - शशि थरूर