जयपुर.प्रदेश में नवगठित 6 नगर निगम में मेयर का चुनाव होने के बाद अब निगम की तस्वीर साफ हो गई है. जयपुर के एक निगम में बीजेपी तो एक में कांग्रेस का मेयर बना. इसी तरह जोधपुर में भी एक निगम में बीजेपी और एक पर कांग्रेस काबिज हुई. जबकि कोटा में दोनों ही निगम में कांग्रेस के खाते में आए. इन छह निगमों में कांग्रेस की सबसे ज्यादा साख जयपुर हेरिटेज नगर निगम पर लगी हुई थी. चूंकि यहां 5 में से 4 विधायक कांग्रेस के थे और इन चुनावों में कांग्रेस विधायकों की चौकड़ी ने कमाल भी कर डाला.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्य सचेतक और हवामहल से विधायक महेश जोशी ने कहा कि निगम चुनाव में कांग्रेस ने जीत का चौका लगाया है. साथ ही परकोटा बीजेपी का गढ़ है, ये मिथक भी तोड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ग्रेटर में भी प्रदर्शन सुधारा है और अब दोनों निगम की जनता की सेवा की जाएगी. वहीं सिविल लाइन विधायक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शहर के सभी 250 वार्ड में काम और विकास किया जाएगा. कहीं भी राजनीतिक दल और जात-पात के नाम पर भेदभाव नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि हेरिटेज नगर निगम में अब उपमहापौर पद पर अल्पसंख्यक का नाम तय होना है.
यह भी पढ़ें:महापौर चुनाव के दौरान लाहोटी दिखे सक्रिय...कालीचरण सराफ और कैलाश वर्मा रहे नदारद, क्या अब तक हैं दूरियां
वहीं किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने कहा कि बोर्ड बनने में अल्पसंख्यकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब उपमहापौर पद पर आज फैसला हो जाएगा. जबकि रफीक खान ने कहा कि शहर की जनता ने उनके क्षेत्र में पहले विधानसभा, फिर लोकसभा और अब शहरी सरकार बनाने में भी आशीर्वाद दिया है. साथ ही कांग्रेस का वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ा है. जनता ने 2 साल में सरकार ने जो काम किये हैं, उसका तोहफा दिया है.
जयपुर ग्रेटर...
कुल वार्ड - 150
- बीजेपी - सौम्या गुर्जर - 97
- कांग्रेस - दिव्या सिंह - 53
- मेयर - सौम्या गुर्जर