जयपुर.नगर निगम चुनाव में जिस तरीके का बहुमत सामने आया है, उससे पूरे राजस्थान में लगता है कि कांग्रेस पार्टी 6 में से 4 नगर निगम पर अपना महापौर बनाने में कामयाब हो जाएगी. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी ने सभी 6 निगमों में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, उससे लगता है कि अभी और भी कुछ संभावनाएं हैं और कांग्रेस भाजपा पार्षदों में सेंध लगा सकती है.
वहीं, इन संभावनाओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बड़ा बयान देकर हवा भी दे दी है. डोटासरा ने कहा कि केवल 4 नगर निगम ही नहीं बल्कि 6 नगर निगमों में कांग्रेस की बोर्ड बनाने की कोशिश रहेगी. डोटासरा के इस बयान को समझा जाए तो कांग्रेस जोधपुर दक्षिण और जयपुर ग्रेटर में भाजपा से नाराज पार्षदों से संपर्क जरूर साधेगी.