जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Pradesh Congress Committee) ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में 30 मई को 'मोदी मतलब महंगाई' नाम से सोशल मीडिया अभियान चलाया. इस अभियान को करीब 10 हजार लोगों का समर्थन भी मिला. गोविंद डोटासरा खुद ट्विटर पर देश में 9वें नंबर पर ट्रेंड होते रहे लेकिन डोटासरा के इस अभियान को अपनी सरकार के मंत्रिमंडल के सहयोगियों का साथ नहीं मिला.
कांग्रेस के इस अभियान के समर्थन में 13 मंत्रियों ने कांग्रेस के अभियान के पक्ष में कोई वीडियो संदेश जारी नहीं किया. इस सोशल मीडिया अभियान को मंत्रियों का समर्थन नहीं मिलने पर अब प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है. हालांकि, मीडिया के सामने तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मंत्री कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण काम में व्यस्त होंगे, जिसकी उन्होंने अभी जानकारी नहीं ली है. हकीकत यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाएंगे. जिससे मंत्रियों को संगठन की बात मानने के लिए सरकार के मुखिया की ओर से भी स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि संगठन के कार्यक्रमों को मंत्री वरीयता में रखे.
संयम लोढ़ा ने उठाया सवाल
निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भी ट्वीट करते हुए मंत्रियों पर सवाल खड़ा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ 7 वर्ष पूरे होने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के ऑनलाइन विरोध कार्यक्रम की राज्य के कई मंत्रियों ने अनदेखी की. इसके आगे उन्होंने लिखा कि विनती है प्रदेश कांग्रेस के अथॉरिटी को कमजोर न होने दीजिए.