जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्षों, महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की मंगलवार को बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक पार्टी मुख्यालय पर बैठक शुरू हो गई है. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं. इस बैठक में महंगाई के खिलाफ आंदोलन और पांच राज्यों के चुनावी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
हरीश चौधरी के साथ पहुंचे सिद्धू
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रभारी और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इस बैठक में राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और असम कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र भी मौजूद हैं.