जयपुर.राजस्थान में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव नतीजे सत्ताधारी दल कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे हैं. कांग्रेस के लिए चिंता इस बात की है कि एक तो गांव में हमेशा कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से मजबूत माना जाता है तो वहीं, हमेशा यह ट्रेंड होता है कि जिसकी प्रदेश में सरकार होती है गांव और शहरों में सरकार भी उसकी ही बनती है, लेकिन यह दोनों ही ट्रेंड जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में टूट गए हैं.
कांग्रेस की मुसीबत यही खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान पंचायतों के चुनाव में हुआ है. कांग्रेस को डर इस बात का है कि इन चुनावों में आए नतीजों का असर गुरुवार 11 दिसंबर को होने वाले 12 जिलों के 50 निकाय के चुनाव में ना पड़ जाए. क्योंकि वैसे भी कहा जाता है की गांव की तुलना में शहरों में भाजपा ज्यादा मजबूत है.
पढ़ेंःबड़ी खबर : सीकर में विजयी जुलूस के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक की मौत...पुलिस बल तैनात