जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से शनिवार को निकाले गए पैदल मार्च में जयपुर शहर के नेता अलग-अलग दलों में दिखाई दिए. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने समर्थकों के साथ, मुख्य सचेतक महेश जोशी अपने समर्थकों के साथ तो अमीन कागजी और रफीक खान अपने समर्थकों के साथ पैदल यात्रा में आते दिखाई दिए.
कांग्रेस का पैदल मार्च: 5 KM तक चले अलग-अलग, आखिरी में एकजुटता दिखाने के लिए बैठे एक ही ट्रैक्टर पर
जयपुर में शनिवार को कांग्रेस की ओर से निकाली गई पैदल मार्च में 5 किलोमीटर तक सभी नेता अलग-अलग चले. वहीं, पद यात्रा के आखिरी 200 मीटर में सभी नेता एकजुटता दिखाने के लिए एक ही ट्रैक्टर पर सवार नजर आए.
इस पैदल यात्रा में खास बात यह रही कि जहां प्रताप सिंह खाचरियावास चल रहे थे, उससे 200 मीटर दूर महेश जोशी चल रहे थे तो बाकी दो विधायक भी आपस में इतनी ही दूरियों पर थे. हालांकि, कांग्रेस पार्टी में एकता को दिखाने के लिए पदयात्रा समाप्त होते समय कांग्रेस के सभी नेता एकजुटता दिखाने का प्रयास करते दिखाई दिए.
पढ़ें- कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा
यही कारण था कि जब पैदल यात्रा शुरू हुई तो यह सभी विधायक, मंत्री और नेता अलग-अलग दिखाई दे रहे थे, तो जब यह यात्रा गलता रोड पर समाप्त हुई उस समय सभी नेता एक ही ट्रैक्टर पर सवार हो गए. 5 किलोमीटर तक अलग-अलग चलने के बाद आखिर एकजुटता दिखाने के लिए 200 मीटर तक इन सभी नेताओं ने एक ही ट्रैक्टर की सवारी की. इस दौरान सभी नेता एकजुटता और किसानों के समर्थन में आगे भी आंदोलन करने की बात कहते दिखाई दिए.