राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली रैली की तैयारी में जुटा राजस्थान कांग्रेस संगठन, 50 हजार की भीड़ जुटाने का टारगेट - Jaipur Bharat Bachao rally

राजस्थान कांग्रेस संगठन 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ रैली की तैयारियों में जुटा है. कांग्रेस संगठन में बनाए गए कंट्रोल रूम के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं से सीधे संपर्क कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जयपुर दिल्ली कांग्रेस राजस्थान , Jaipur news
भारत बचाओ रैली की तैयारियों में जुटा कांग्रेस संगठन

By

Published : Dec 9, 2019, 4:57 PM IST

जयपुर.दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली भारत बचाओ रैली में राजस्थान से बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे. राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है, लिहाजा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए हुए हैं.

भारत बचाओ रैली की तैयारियों में जुटा कांग्रेस संगठन

पढ़ेंः मंत्री के ड्राइवर से भिड़े प्रदेश कांग्रेस महासचिव, पार्किंग को लेकर कहासुनी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बड़े नेताओं से खुद फोन पर बात कर रहे हैं. इस रैली के लिए राजस्थान कांग्रेस संगठन की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं का ब्यौरा रखेगा. खास बात ये है, कि रैली में जाने के लिए पार्टी की ओर से एनएचएआई को पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है, कि रैली में जाने वाली गाड़ियों को टोल में छूट दी जाए. हालांकि जब भी कोई राजनीतिक रैली होती है, तो पार्टियां इसी तरीके से पत्र लिखकर रियायत मांगती है. इस बार भी राजस्थान कांग्रेस की ओर से टोल पर गाड़ियों को दूसरी लेन से निकालने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details