जयपुर. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा के नेतृत्व में बनीपार्क स्थित कार्यालय में जमा हुए. यहां से अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही निकले. रास्ते में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. पैदल मार्च में ऊंट गाडियां भी शामिल थीं.
ऊंट गाड़ियों पर भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सवार थे और लगातार बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. गणेश घोघरा ने बताया कि देश में ग्रुप सी के 5 लाख 75 हजार, ग्रुप बी के 90 हजार पद खाली हैं. ग्रुप ए के करीब 20 हजार पद के साथ ही पूरे देश में 10 लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश प्रेम का दिखावा करने वाली मोदी सरकार के शासन में सेना में भी एक लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं.
गणेश घोगरा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. जिस तरह से देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने अच्छे दिन लाने था और प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं दी जा रही. मोदी ने रोजगार देने का जो वादा किया था उस हिसाब से अब तक 14 करोड़ नौकरियां युवाओं को मिलनी चाहिए थी.
पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर CM अशोक गहलोत ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
गहलोत सरकार की तारीफ..
गणेश घोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट घोषणा में एक लाख 88 हजार युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी जिसमें से 88 हजार को नियुक्ति दे दी गई हैं. उन्होंने मांग की कि जिन युवाओं को रोजगार देने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उनको जल्द रोजगार दिया जाए.
मार्च में उड़ा कोविड प्रोटोकॉल..