जयपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल जयपुर दौरे पर हैं. मंगलवार देर रात केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंचे. केसी वेणुगोपाल के अचानक जयपुर दौरे को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.
बता दें, केसी वेणुगोपाल बुधार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव और राज्यसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी. इस मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःकृषि कानूनों पर SC की ओर से बनाई गई कमेटी पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
दरअसल, राजस्थान से राज्यसभा सांसद होने और यहां के मुद्दों को संसद में उठाने के लिए भी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा से मिलेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल के बीच केरल विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी, क्योंकि अशोक गहलोत केरल विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाए गए हैं और केसी वेणुगोपाल केरल के एक बड़े नेता हैं. ऐसे में केरल विधानसभा चुनाव में क्या रणनीति अपनाई जाए इसे लेकर भी दोनों नेताओं में आपस में चर्चा होगी.
यह भी पढ़ेंःसुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री
वहीं, केसी वेणुगोपाल की यात्रा को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि राजस्थान में आए राजनीतिक संकट के बाद केसी वेणुगोपाल की पहली राजस्थान यात्रा होगी, जिसमें राजस्थान से जुड़े राजनीतिक मसलों पर भी चर्चा होगी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए भी केसी वेणुगोपाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा कर सकते हैं.