राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में डोटासरा समेत कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी - महंगाई के खिलाफ कांग्रेस

केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज कांग्रेस सड़क पर उतरी है (Congress On Street). राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जयपुर समेत प्रदेश के तमाम जिलों में दिग्गजों ने गिरफ्तारी दी. जयपुर में पीसीसी चीफ ने गिरफ्तारी से पहले कहा कि केन्द्र अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है. इसके साथ ही अजमेर, चित्तौड़गढ़. दौसा, भरतपुर और झालावाड़ में भी विरोध प्रदर्शन किया गया.

Congress On Street
सड़क पर केन्द्र के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

By

Published : Aug 5, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 4:34 PM IST

जयपुर. महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर दिखी (Congress On Street). जयपुर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सिविल लाइंस फाटक पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन शुरू किया. जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महेश जोशी, गोविंद राम मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र पारीक,पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा, विधायक मनोज मेघवाल, मदन प्रजापत, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित कई बोर्ड- निगमों के चेयरमैन शामिल हुए. इसके बाद सभी ने गिरफ्तारी दी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के खिलाफ न केवल धरन-प्रदर्शन किया गया. सत्ताधारी दल होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सरकार के मंत्रियों, विधायकों और संगठन से जुड़े नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई से लोगों की कमर तोड़ रही है. पहले से ही डीजल ,पेट्रोल और खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं और उसपर अब जीएसटी लगाकर आम जनता को और परेशान किया जा रहा है.

कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

डोटासरा ने कहा कि प्रमुख मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस के नेताओं को ईडी की कार्रवाई से डराने की कोशिश कर रही है. डोटासरा ने कहा कि भले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. जेलों में डाल दिया जाए लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता की समस्या को उठाने से नहीं रुकेगा और जनता की बात उठाने के लिए कांग्रेस को जो भी कदम उठाना पड़ेगा वह पार्टी उठाएगी. कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों ने सांकेतिक रूप से गिरफ्तारी दी जिसके बाद उन्हें विद्याधर नगर ले जा कर छोड़ दिया गया.

पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन का करेंगे घेराव

दौसा में अजीबोगरीब हालात: दौसा में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हंगामा हो गया. दरअसल दौसा कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर एक ओर तो कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कांग्रेस के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया. दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर एक तरफ कांग्रेसी केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे वहीं दूसरी ओर सी एच ए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

सड़क पर केन्द्र के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

प्रदेश सरकार के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. वहीं कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पहले ये सोचे कि उन्होंने प्रदेश में कोविड स्वास्थ्य सहायकों का रोजगार छीना है.

जयपुर में कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन का करेंगे घेराव

चित्तौड़गढ़ में प्रदर्शन: यहां भी महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में धरना स्थल सभी आयोजित की गई.

उदयपुर में धक्का मुक्की:उदयपुर में भी कांग्रेसियों ने केन्द्र के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरजा व्यास, सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. इसके बाद पुलिस ने 3 बसों में कार्यकर्ताओं को बिठाकर कलेक्ट्रेट से ले गई.

बीकानेर में भी दिखा दम: बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद गिरफ्तारी दी. शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और बढ़ती हुई महंगाई के लिए सरकार को कोसा. शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का कहना था कि लगातार महंगाई आसमान छू रही है और गरीब और गरीब हो रहा है. चंद लोगों के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से देश का हर व्यक्ति परेशान है और अब तो गरीब की थाली पर भी सरकार ने टैक्स लगा दिया है ऐसे में सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है.

दौसा में कांग्रेस के प्रदर्शन का विरोध, सामने ही की नारेबाजी
दौसा में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान ही हंगामा हो गया. दरअसल दौसा कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर एक तरफ कांग्रेस की ओर से महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था तो दूसरी ओर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर एक तरफ कांग्रेसी केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर सीएचए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. प्रदेश सरकार के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और बेरोजगारी व महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा.

वहीं कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पहले यह सोचे कि उन्होंने प्रदेश में कोविड स्वास्थ्य सहायकों का रोजगार छीना है. इस दौरान सीएचए संघ ने चेतावनी दी कि कांग्रेस के नेता जहां भी जाएंगे, उनका विरोध किया जाएगा.

अजमेर में महिला कांग्रेसियों का विरोध

अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोलः शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय के बाहर हल्ला बोला. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के कक्ष के बाहर चूल्हे पर रोटी बनाई. वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दी. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया. महिला कांग्रेस ने कलेक्टर के कक्ष के बाहर चूल्हे पर रोटी सेंककर विरोध जताया. पशुपालकों और किसानों के साथ अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने भी धरना दिया. धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध अपनी गिरफ्तारियां दी. कार्यकर्ताओं को पुलिस बस में बैठा कर सिविल लाइन थाने ले जाया गया. जहां से उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी से युवा परेशान है वही महंगाई से आमजन दुखी है. पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी लगातार महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते आ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि कोई भी कांग्रेसी केंद्र सरकार की गलत नीतियों से नहीं डरेगा.

भरतपुर में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

भरतपुर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन:कांग्रेस की ओर से महंगाई व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कलक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारियां दी. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी कार्रवाई के नाम पर बेवजह परेशान कर रही है. इस दौरान नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को बेवजह परेशान कर रही है. केंद्र सरकार का इस तरह का रवैया ठीक नहीं और विपक्ष को दबाने के लिए ऐसा करना देश विरोधी गतिविधियों से कम नहीं. कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारियां दी. पुलिस ने कांग्रेसियों को बस में बैठाया और कुछ दूर लेजाकर छोड़ दिया.

चित्तौड़गढ़ में किया प्रदर्शन, दी गिरफ्तारीःमहंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चित्तौड़गढ़ में भी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां देकर विरोध जताया. राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया. इस दौरान राज्यमंत्री जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जिद के आगे देश का विकास रुक गया और जातिवाद का खतरा उत्पन्न हो गया है.

झालावाड़ में की नारेबाजी, दी गिरफ्तारीःझालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मिनी सचिवालय झालावाड़ के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी. कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी द्वारा की गई पूछताछ के बाद से ही केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के नेताओं केंद्र सरकार पर महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर असफल होने का भी आरोप लगाया. साथ ही ईडी व सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की भी बात कही.

Last Updated : Aug 5, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details