जयपुर. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को चक्का जाम का समर्थन किया. यही नहीं कई जगहों पर तो चक्का जाम कर आंदोलनकारी किसानों को समर्थन दिया. वहीं, कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से अंबेडकर सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने की सद्बुद्धि देने की कामना की.
कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेन्द्र सैन का कहना है कि देश का अन्नदाता किसान इतने दिनों से कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर सड़क पर है, लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मारवाड़ी में कहावत है कि खेत ही बाड़ को खा रही है, उसी तरह आज अपनी नीतियों के कारण मोदी सरकार रूपी बाड़ ही खेत रूपी भारत देश को नुकसान पहुंचा रही है. अन्नदाता किसान जब अपनी मांग को लेकर इतने दिन बाद भी सड़क पर है, तो हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आमजन की क्या हालात होगी.