जयपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल एक दिवसीय दौरे पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. पवन बंसल का जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं, पवन बंसल इंडिगो की फ्लाइट 6e--114 से दिल्ली से जयपुर आए हैं.
पवन बंसल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. पवन बंसल को जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने रिसीव किया. बता दें कि पवन बंसल की फ्लाइट को सुबह 11.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचना था. लेकिन, फ्लाइट लेट होने के चलते पवन बंसल दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके साथ ही पवन बंसल का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है.
पढ़ें:2 साल से इंतजार में कांग्रेस कार्यकर्ता...31 जनवरी तक राजनीतिक नियुक्तियों का समय भी निकला