जयपुर.युवाओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि ऐसे लोग उच्च पदों पर बैठे हैं, जिनकी पढ़ाई-लिखाई और देश के इतिहास से कोई रिश्ता ही नहीं रहा. क्योंकि उनकी लोकतंत्र की लड़ाई में कोई हिस्सेदारी ही नहीं थी. जो लोग लोकतंत्र की लड़ाई के समय में अंग्रेजों के साथ थे, आज वही चाहते हैं कि इस देश का लोकतंत्र कमजोर हो.
उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि जिस समाज में बहस बंद हो जाती हैं, जिस समाज में विचारों के आधार पर चलना खत्म हो जाता है, वह समाज सड़ जाता है. विश्वविद्यालयों में सारे विचारों को पढ़ने, समझने और उसके बाद एक नजरिया बनत था. लेकिन आज विश्वविद्यालय में जो शिक्षा दी जा रही है, उससे कोई नजरिया ही नहीं बन पा रहा. और जब नजरिया ही नहीं तो युवा समाज को क्या दे पाएगा.
उन्होंने कहा कि आजादी लड़कर मिली थी, इसलिए लड़ाई लड़ना, सवाल उठाना, बहस करना जिस समाज का नौजवान बंद कर देता है, वहां लोकतंत्र कमजोर हो जाता है, जैसे आज हो रहा है. आज सबसे ज्यादा जरूरी है जो विरासत में मिला है, इस पीढ़ी की ड्यूटी है कि उससे बेहतर समाज आने वाले समय में इस देश को दे.