जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा के रण के तहत कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ाबंदी का गुरुवार को अंतिम दिन है. इस अंतिम दिन में विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट कैसे करते हैं इसके लिए मॉक पोल करवाया जाएगा. विधायकों को पहले यह बताया जाएगा कि किस विधायक की पहली प्राथमिकता संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल होंगे और किस विधायक की नीरज डांगी. उसी के तहत मॉक पोलिंग भी गुरुवार को करवाई जाएगी.
मॉक पोल गुरुवार दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 12 बजे से लेकर 2 बजे तक मॉक पोल होगा. तो वहीं दूसरे चरण में शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक मॉक पोल किया जाएगा. बुधवार रात 9 बजे से अब शुक्रवार सुबह 9 बजे तक किसी भी विधायक को होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी अगर किसी विधायक को अत्यंत जरूरी काम होगा तो वह पास के द्वारा ही जा सकेगा. सभी विधायक अब शुक्रवार को सुबह 9 से 10 के बीच बसों में सवार होकर एक साथ मतदान करने विधानसभा पहुंचेंगे.