जयपुर.राज्यसभा के लिए शुक्रवार को विधानसभा मतदान चल रहा है. चाहे कांग्रेस के विधायक हो या भाजपा के, सभी विधायकों को बस में बैठा कर विधानसभा मतदान के लिए लाया गया. इस दौरान जहां एक और बस में सवार होकर विधायक आए तो वहीं जाते समय विधायक अपने बैग और सामान भी साथ लेकर जाते दिखाई दिए.
सामान के साथ नजर आए कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि इतने दिन से होटल में थे और उनका सामान भी वहीं था. उनका मकान विधानसभा के ठीक सामने है. ऐसे में वह अपना सामान भी साथ ही ले आए, ताकि अपने घर जा सकें. कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों के ज्यादातर विधायक इसी तरीके से अपने बैग लेकर आए. जिस तरीके से बीते 10 दिनों से कांग्रेस के विधायक बाड़ाबंदी में थे. उससे निकलकर कहीं ना कहीं वह आजाद होते हुए दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें.राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव
बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर पिछले 2 हफ्ते से जारी सियासी पारा परवान पर है. इस कड़ी में शुक्रवार को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान जारी है और शाम तक परिणाम भी आ जाएगा. कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतार कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है. 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा से इन तीन सीटों के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चार प्रत्याशियों के मैदान में होने से जीत के लिए एक प्रत्याशी को 51 वोट चाहिए. संख्या बल के अनुसार अब भी सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी है.