राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक का अपनी ही सरकार पर सवाल, बोले- खनन में बंधी है सबकी मंथली...अमित मालवीय ने कहा- जवाब गहलोत देंगे या राहुल? - अमित मालवीय

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में खनन को लेकर चर्चा चल रही है, जिसमें शेखावत ने अपनी ही सरकार की ब्यूरोक्रेसी पर कई सवाल खड़े कर दिए.

दीपेंद्र सिंह शेखावत और गोविंद सिंह डोटासरा, Rajasthan News
दीपेंद्र सिंह शेखावत और गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Aug 28, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 8:01 PM IST

जयपुर.बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसके साथ ही मालवीय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी से सवाल किया है.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि खनन के लिए सबकी मंथली बंधी हुई है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिस पर डोटासरा अधिकारी से कह रहे हैं कि इसको लेकर एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी बनाइए, जो जांच करे.

कांग्रेस विधायक का अपनी ही सरकार पर सवाल

इस वीडियो को अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया है. मालवीय ने पूछा है कि किसको कितना मिला है? इसका जवाब जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे या स्वयं राहुल गांधी देंगे.

यह भी पढ़ेंःCM गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा पूजा-अर्चना

बाजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों (कांग्रेस) ने देश को इसी तरह 70 साल में खोखला कर दिया. राजस्थान में अवैध खनन किस कदर चल रहा है इसकी बानगी इसी बात से पता लगती है कि अब कांग्रेस के विधायक ही ये कहने लगे हैं कि अवैध खनन में विभाग लिप्त है और इसे लेकर मासिक बंधिया बंधी हुई है. ये बात कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने रख दिया.

दरअसल, सीकर जिले की जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इसमें राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही सीकर के श्रीमाधोपुर के विधायक के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में जब पहाड़ी क्षेत्र की सड़कों और खनन गतिविधियों से होने वाली आय के खर्चे को लेकर बात चल रही थी, तो अचानक विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने तमाम अधिकारियों के बीच में अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह बात कह दी कि चाहे कुछ भी कर लिया जाए लेकिन जिस तरीके से अवैध खनन चल रहा है और इसे लेकर मासिक बंधिया बंधी हुई है, अवैध खनन रुकने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ेंःमंगला ऑयल फील्ड : सफलता से पूरे किये उत्पादन के 12 साल...ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भता का बड़ा कदम है मंगला

बैठक में कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों की मौजूदगी में जब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने इस तरीके की बात रख दी, तो गोविंद डोटासरा भी सकपका गए और उन्होंने बात को बदल दिया, लेकिन जिस तरह से अवैध खनन को लेकर दीपेंद्र सिंह ने बात रखी, उससे एक बार फिर राजस्थान में अवैध खनन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बात भले ही कांग्रेस विधायक ने उठाई हो, लेकिन इस मामले को मुद्दा अब भाजपा ने बना लिया है और भाजपा के अमित मालवीय ने इस बैठक के वीडियो का छोटा सा हिस्सा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर कांग्रेस आलाकमान से सवाल किया है.

कांग्रेस विधायक भरत सिंह भी खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर लगा चुके हैं आरोप

ऐसा नहीं है कि अवैध खनन को लेकर राजस्थान में किसी कांग्रेस विधायक ने पहली बार बात उठाई है. बल्कि, इससे पहले लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह अपनी ही सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर सवाल उठाते रहे हैं. भरत सिंह ने कई बार खनन विभाग के साथ ही अपने ही खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को भ्रष्टाचार की जननी तक कह दिया. वहीं, लगातार राजस्थान में अवैध खनन को लेकर शिकायतें आम हैं और थानों के साथ गठजोड़ की खबरें भी आम हैं.

Last Updated : Aug 28, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details