राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों ने जयपुर एयरपोर्ट पर विक्ट्री साइन दिखा भरी मुंबई के लिए उड़ान - एयरपोर्ट पर विक्ट्री साइन

महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायक जयपुर में आखिरकार 6 दिन बाद जयपुर से रवाना हो लिए. जिसमें से 37 विधायको ने चार्टर्ड विमान से उड़ान भरी. तो 4 विधायक एयर इंडिया की फ्लाइट से रवाना हुए. इस दौरान विधायको ने एयरपोर्ट पर विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनेगी.

Victory Sign at Jaipur Airport, महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायक

By

Published : Nov 13, 2019, 9:26 PM IST

जयपुर:महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद आज महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक मुंबई के लिए रवाना हो गए. पिछले 6 दिनों से विधायक जयपुर के एक रिसोर्ट में रुके हुए थे. ऐसे में 37 विधायकों की मुंबई रवानगी के लिए दोपहर में एक चार्टर्ड विमान दिल्ली से मंगाया गया. सभी विधायक इस विमान में बैठकर मुंबई के लिए रवाना हुए. इसके अलावा 4 विधायको ने एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई के लिए उड़ान भरी.

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों ने जयपुर एयरपोर्ट से भरी मुंबई के लिए उड़ान

वहीं सभी विधायकों को सी-ऑफ करने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, रफीक खान और धर्मेंद्र राठौड़ भी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां सभी विधायकों को चुनरी का साफा और बुके देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया. इस दौरान सभी विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाकर सरकार बनाने का दावा किया.

पढे़ंःमहाराष्ट्र में राज्यपाल ने स्थिरता की बजाय अस्थिरता लाने वाला निर्णय लिया : अशोक गहलोत

विधायक बीएल पाटिल ने कहा, कि अगले एक-दो दिन में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के मिलकर सरकार बनाई जाएगी. आलाकमान ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. इसी तरह विधायक विजय और राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी महाराष्ट्र में संयुक्त गठबंधन की सरकार बनाने के संकेत दिए.

पढे़ंःमहाराष्ट्र सियासी बवाल: जयपुर में ठहरे कांग्रेस विधायकों की वापसी शुरू, कहा- हम जा रहे हैं सरकार का हिस्सा बनने

बता दे कि महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों का बुधवार को जयपुर में राजनीतिक पर्यटन का छठा दिन था. सभी 44 नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक जयपुर के रिसोर्ट में 8 नवंबर से रुके हुए थे. इन्हें यहां संभावित टूट-फूट की आशंका को देखते हुए लाया गया था. बुधवार को दोपहर सभी विधायक रिसोर्ट से बस और लग्जरी कारों से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. जहां से सभी ने मुंबई के लिए उड़ान भरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details