जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी चल रही है. जैसलमेर से अब सभी विधायक जयपुर के होटल फेयरमाउंट में पहुंच चुके हैं, लेकिन पायलट और गहलोत कैंप के बीच समझौते के बाद भी एक बार फिर कांग्रेस की ओर से विधायकों की बाड़ेबंदी पार्ट-3 शुरू हो गई है.
इस बाड़ेबंदी का कारण भले ही अलग-अलग बताया जा रहा हो, लेकिन विधायकों की हंसी मजाक में भी हो रही चर्चा यह बता रही है कि बाड़ेबंदी के पीछे असली कारण भाजपा का डर है. बुधवार को जैसलमेर से जयपुर आ रहे विधायकों के बीच हुई चर्चा तो इसी ओर इशारा कर रही है. इस चर्चा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
पढ़ें-गहलोत कैंप के विधायकों ने गुनगुनाया गाना "ऐसे नजरें फेर ली मतलब निकल जाने के बाद", आखिर क्या है मतलब?
दरअसल, जैसलमेर से जयपुर आते समय विधायक हाकम अली ने अपने मोबाइल से एक सेल्फी वीडियो बनाया. जिसमें उनके पड़ोस में कांग्रेस विधायक भी बैठे थे. वीडियो बनाते देख एक विधायक ने हंसते हुए कहा कि वीडियो मत बनाओ, कहीं ऐसा ना हो कि अमित शाह को मालूम पड़ जाए और इस फ्लाइट को सीधे अहमदाबाद लैंड करवा दें.
इस दौरान उनके पास ही एक विधायक और भी बैठे थे, जिन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए कहीं सीधा पायलट से ही करोड़ों की डील ना हो जाए. हवाई जहाज उड़ने के बाद पायलट को सीधा वायरलेस आएगा और हमें बता दिया जाएगा कि अभी जयपुर एयरपोर्ट में उतरने पर खतरा है और जब हम उतरे तो पता लगे कि हम कहां आ गए. इस चर्चा पर बाकी विधायक भी हंसते हुए दिखाई दिए, लेकिन हंसी मजाक में ही सही लेकिन कांग्रेस विधायकों का राजनीतिक संकट में अमित शाह से डर सामने आ गया है.